वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच और पूर्व विबंलडन चैम्पियन गारेन इवानिसेविक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जोकोविच के कोच ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी. इवानिसेविक भी अद्रिया टूर टेनिस इवेंट के साथ जुड़े हुए थे.


इससे पहले जोकोविच समेत चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सबसे पहले बुल्गारिया के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमिट्रोव का रेस्ट पॉजिटिव आया था और उसके बाद टूर्नामेंट से जुड़े हुए बाकी खिलाड़ियों का भी टेस्ट कराया गया था. इवेंट को भी बीच मे ही रोकना पड़ा था.


बता दें कि गोरान इवानीसेविच भी अपने ज़माने में चोटी के खिलाड़ी रहे और 2001 में वो विंबलडन टेनिस का खिताब पर भी कब्ज़ा किया था. अपने तेज़ सर्विस के लिए वो टेनिस की दुनिया में मशहूर थे.


खिलाड़ियों के बाद अब कोच गोरान इवनीसेविच का भी टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टेनिस के आने वाले इवेंट्स पर भी सवालिया निशान लग गया है. इसी साल फ्रेंच ओपन और यू एस ओपन भी होने वाला है और इससे पहले और इसके बाद भी कुछ टूर्नामनेट्स के आयोजन किया जाएगा.


लेकिन अद्रिया टूर में जिस तरह से एक के बाद एक खिलाड़ी और कोच भी कोरोना की चपेट में आये है उससे आने वाले इवेंट्स का क्या होगा इसपर सवाल उठने लगे हैं.


क्रिस गेल की बल्लेबाजी पर धोनी ने शाहबाज नदीम को दी थी राय, कहा- उसे गेंद ही मत डालो


कोरोना रिपोर्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद, पीसीबी ने हफीज से कहा- तुमने हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दी