गुस्से में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने लाइन जज को मारी गेंद, US Open से बाहर हुए
नोवाक जोकोविच इस साल US Open खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे. लेकिन प्री क्वार्टरफाइनल में ही उनके सफर का अंत हो गया है.
कोरोना वायरस के कहर के बीच खेले जा रहे यूएस ओपन से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और यूएस ओपन खिताब जीतने के दावेदार नोवाक जोकोविच का यूएस ओपन में सफर खत्म हो गया है. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने लाइन जज को गेंद से मारने की कोशिश की और इसी वजह से उन्हें मैच खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया. यूएस ओपन से बाहर होने के बाद जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है.
जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में स्पेन के टेनिस स्टार पाब्लो कार्रेनो बुस्टा के हाथों 6-5 से पिछड़ रहे थे. इसी बात से जोकोविच निराश हो गए और उन्होंने अपनी जेब में से गेंद निकालकर हिट कर दी. जोकोविच द्वारा हिट की गई गेंद सीधे जाकर लाइन जज को लगी. टूर्नामेंट के ऑफिशियल ने नियमों के मद्देनज़र जोकोविच को अयोग्य घोषित करने का फैसला किया.
ग्रैंडस्लैम की रूल बुक के मुताबिक यदि कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर किसी को गेंद से मारने की कोशिश करता है तो उसे मैच के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाता है. जोकोविच को इस बात की सजा ना सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर होकर बल्कि टूर्नामेंट में कमाए गई इनामी राशि को जुर्माने के तौर पर भरना होगा. इसके साथ ही जोकोविच टूर्नामेंट में हासिल किए गए सारे रैंकिंग प्वाइंट भी गंवा देंगे.
जोकोविच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी ने हालांकि इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी. उन्होंने कहा, ''पूरी घटना से मैं बेहद आहत हूं. मैं उस शख्स (जिन्हें गेंद लगी) से बात की. शुक्र है कि वह पूरी तरह से ठीक है. मैं पूरी घटना के लिए माफी मांगता हूं. इस मुश्किल वक्त में भी मेरे साथ देने के लिए मैं अपने परिवार और फैंस का शुक्रगुजार हूं.''
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच यह पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में रफाल नडाल और रोजर फ़ेडरर दोनों ही हिस्सा नहीं ले रहे हैं, इसलिए जोकोविच के खिताब नाम करने की संभावना सबसे ज्यादा थी.
IPL 2020: CSK के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कैम्प में कोरोना ने दी दस्तक