Novak Djokovic Visa Issue: अब जोकोविच का परिवार आया सामने, कहा- गंदी राजनीति का शिकार हुआ बेटा, ऑस्ट्रेलिया ने बंदी बनाकर रखा
Novak Djokovic Comment: टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फिलहाल मेलबर्न के एक होटल में नज़रबंद हैं.
Tennis Player Novak Djokovic Visa Issue: नोवाक जोकोविच के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को ऑस्ट्रेलिया में गंदी राजनीति का शिकार होना पड़ा है और उन्हें वहां बंदी बनाकर रखा गया है. परिवार का यह भी कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में नोवाक के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा है.
वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को वैक्सीन न लगवाने और नियमों के तहत आवेदन न करने के कारण बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे जोकोविच को बुधवार को मेलबर्न हवाई अड्डे पर करीब 10 घंटे रोका गया. इसके बाद उनका ऑस्ट्रेलिया वीज़ा भी रद्द कर दिया गया. यहां से उन्हें मेलबर्न की पार्क होटल ले जाया गया. फिलहाल वे इसी होटल में नजरबंद किए गए हैं. उनके मामले की सुनवाई सोमवार को होनी है.
नोवाक को डिटेन किए जाने पर उनके माता-पिता बेहद नाराज हैं. दोनों ने मीडिया के सामने आकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. नोवाक की मां डिजाना जोकोविच ने कहा, 'मैंने उससे बात की. वह ठीक है. वह सोने की कोशिश कर रहा था पर सो नहीं पा रहा. एक मां के रूप में, मैं क्या कह सकती हूं. अगर आप एक मां हैं, तो आप बस कल्पना कर सकते हैं कि आप कैसा महसूस करेंगें.'
डिजाना ने कहा, 'पिछले 24 घंटों से मैं डरा हुआ महसूस कर रही हूं. वे उसे एक कैदी की तरह रखे हुए हैं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. यह अमानवीय है. मुझे उम्मीद है कि वह मजबूत बना रहेगा. मुझे उम्मीद है कि वह जीतेगा.' उन्होंने यह भी कहा कि नोवाक को बहुत गंदी जगह पर रखा गया है. वहां कीड़े है और बहुत गंदगी है. वहां का खाना भी बहुत बुरा है. वे उसे किसी बेहतर होटल या किराये के घर में भी जाने का मौका नहीं दे रहे'
नोवाक के पिता ने इस पूरे मामले को ऑस्ट्रेलिया सरकार की गंदी राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा, 'इस पूरे मामले का खेल से कोई नाता नहीं है. यह एक राजनीतिक एजेंडा है. नोवाक दुनिया के सबसे अच्छे एथलीट हैं और पश्चिमी देश इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने नोवाक को बंदी बनाकर पूरे सर्बिया का अपमान किया है.' उन्होंने अपने बेटे को नई दुनिया का योद्धा बताया है. उन्होंने कहा, 'नोवाक अन्याय और उपनिवेशवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.'
Cricket Records: सचिन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एंडरसन, ये हैं टॉप-5
वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ हैं जोकोविच
नोवाक जोकोविच वैक्सीन की अनिवार्यता का लगातार विरोध करते रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी वे बिना वैक्सीन लगवाए शामिल होना चाहते थे. इसके लिए चिकित्सकीय छूट देने वाले वीज़ा के लिए आवेदन करना होता है. जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोविड-19 वैक्सीनेशन से भी छूट दे दी गई थी लेकिन नोवाक जोकोविच के मेलबर्न पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि उन्होंने वैक्सीन ना लगाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीज़ा के लिए अनुरोध नहीं किया था. इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं करने दिया गया.