Novak Djokovic, US Open 2022: वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) पर कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का विरोध एक बार फिर भारी पड़ सकता है. अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण वह यूएस ओपन (US Open) चूक सकते हैं. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी जोकोविच इसी वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे.


दरअसल, यूएस में एंट्री के लिए बाहरी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. जबकि जोकोविच वैक्सीनेशन की इस अनिवार्यता के खिलाफ हैं. वह इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जोड़कर देखते हैं. उनके मुताबिक वैक्सीन लगवाना या नहीं लगवाने का फैसला व्यक्ति का अपना होना चाहिए. सरकारों द्वारा इस फैसले को जबरदस्ती नहीं थोपा जाना चाहिए. अपने इसी एजंडे पर कायम रहते हुए जोकोविच ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. 


इधर, यूएस ओपन ने अपने महिला और पुरुष सिंगल इवेंट के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच का नाम भी शामिल है. लेकिन इसके साथ ही यूएस ओपन ने जो बयान जारी किया है वह जोकोविच के लिए चिंता बढ़ाने वाला है. यूएस ओपन के बयान में कहा गया है, 'यूएस ओपन का वैक्सीनेशन को लेकर कोई मत नहीं है. लेकिन वह बाहरी लोगों के प्रवेश के मामले में यूएस गवर्मेंट की वैक्सीनेशन पॉलिसी का सम्मान करता है.'






35 वर्षीय जोकोविच ने हाल ही में विंबलडन ट्रॉफी जीतकर अपने कुल ग्रैंड स्लैम की संख्या 21 कर ली है. वह स्पेन के राफेल नडाल से महज एक ग्रैंड स्लैम पीछे चल रहे हैं. अगर वह यूएस ओपन चूकते हैं तो नडाल के साथ इस रेस में और पिछड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें..


Ben Stokes ODI Retirement: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स के संन्यास के लिए ICC को माना जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात


Zlatan Ibrahimovic: 41 की उम्र के बाद भी फुटबॉल मैदान में डटे रहेंगे इब्राहिमोविच, एसी मिलान ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट