Djokovic News: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का टेनिस टूर्नामेंट 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' (Australian Open) खेलने का सपना टूट गया है. सर्बियाई खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट से भी झटका लगा. कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज करते हुए सरकार के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें सरकार ने जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला किया था. जोकोविच को अब स्वदेश वापस भेजा जाएगा. 9 बार के 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' चैंपियन जोकोविच और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच पिछले कई दिनों से कानूनी लड़ाई चल रही थी. कोर्ट के इस फैसले के बाद जोकोविच के पास अब कई विकल्प नहीं बचा है. 


ऑस्ट्रेलियन इमीग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक (Alex Hawke) ने शुक्रवार को जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला सुनाया था, जिसके खिलाफ सर्बियाई खिलाड़ी ने कोर्ट में अपील की थी. इससे पहले कोविड-19 की वैक्सीन न लगवाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने टेनिस खिलाड़ी का वीजा रद्द करने का आदेश दिया था. इसके अलावा मेलबर्न पहुंचने पर उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था. तब से लगातार वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. 


Cricketers in Dancing Mode: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पर भी चढ़ा 'पुष्‍पा' का खुमार, इंस्टा पर शेयर किया डांस वीडियो


जोकोविच मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. पिछले दिनों सर्बिया के राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया था. दोनों देशों के बीच अब तनातनी बढ़ने की आशंका है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले जोकोविच ने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए बिना वैक्सीन लगवाए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उन्हें छूट नहीं दी. 


Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है Team India का टेस्ट कप्तान, दौड़ में सबसे आगे यह बैट्समैन


पिछले दिनों कोर्ट में जोकोविच के वकील ने बताया कि जोकोविच दिसंबर 2021 में कोराना से संक्रमित हो गए थे जिसकी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियन अथॉरिटी ने इसे पर्याप्त नहीं माना और उनका वीजा रद्द कर दिया. अब जोकोविच को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जोकोविच का यह टूर्नामेंट जीतकर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी टूट गया है.