Tennis Records: नोवाक जोकोविच सात बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पीट सम्प्रास (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, महिलाओं में एश बर्टी ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने गुरुवार को यह घोषणा की.


जोकोविच के लिए यह साल बेहतरीन रहा. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते. वे यूएस ओपन में रनर अप रहे और टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे. अगर वह ये दोनों खिताब भी जीत लेते तो गोल्डन स्लैम अपने नाम कर लेते. अपने दमदार खेल के दम पर इस साल के अंत तक वे रैकिंग में टॉप पर बने रहे और रिकॉर्ड सातवीं बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. जोकोविच से पहले अमेरिका के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी पीट सम्प्रास ने छह बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था.


एश बर्टी को दूसरी बार मिला आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन का खिताब
इस साल अपना पहला विम्बलडन खिताब जीतने वाली एश बर्टी ने भी साल का अंत नंबर वन रैंकिंग के साथ किया. बर्टी को दूसरी बार आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल मिला. टोक्यो ओलिंपिक में भी बर्टी ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इससे पहले 2019 में भी बार्टी को आईटीएफ के खिताब से नवाजा गया था.


अगले साल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं जोकोविच


जोकोविच ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. वह फिलहाल राफेल नडाल और रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीत सकते हैं. अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे.


यह भी पढ़ें..


Ashes Series: जब बर्मिंघम में महज 2 रन से मिली थी इंग्लैंड को जीत, ऐसा रहा था एशेज का सबसे रोमांचक मैच


Ashes Series: बटलर का कमाल, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, राजस्थान रॉयल्स ने बताया स्पाइडरमैन