यूक्रेन के लिए जंग के मैदान में उतरे टेनिस खिलाड़ी को जोकोविच ने दिया मदद का ऑफर, भेजा यह संदेश
यूक्रेन के टेनिस प्लेयर सर्गी स्टेखोवस्की रूस से अपने देश की रक्षा के लिए मिलिट्री रिजर्व में शामिल हो चुके हैं.
![यूक्रेन के लिए जंग के मैदान में उतरे टेनिस खिलाड़ी को जोकोविच ने दिया मदद का ऑफर, भेजा यह संदेश Novak Djokovic offers help to Sergiy Stakhovsky on war in Ukraine यूक्रेन के लिए जंग के मैदान में उतरे टेनिस खिलाड़ी को जोकोविच ने दिया मदद का ऑफर, भेजा यह संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/c5314d63fbd60e4dc9c50a93be8b1160_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस से अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेन की मिलिट्री रिजर्व में शामिल हुए टेनिस खिलाड़ी सर्गी स्टेखोवस्की को नोवाक जोकोविच ने मदद देने का वादा किया है. सर्बिया के टेनिस प्लेयर नोवाक ने स्टेखोवस्की को एक मैसेज भेजते हुए लिखा है, 'आपके बारे में सोच रहा हूं. उम्मीद है जल्द ही सब कुछ शांत हो जाएगा. प्लीज मुझे बताइयेगा कि मैं किस तरह आपकी मदद कर सकता हूं. अगर मैं वित्तीय सहायता के साथ-साथ और कोई मदद पहुंचाने के लायक हूं तो मुझे जरूर बताइये.' सर्गी स्टेखोवस्की ने जोकोविच के भेजे इस संदेश का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गी स्टेखोवस्की ने पिछले हफ्ते बताया था कि वह रूस के हमले का जवाब देने के लिए अपने देश की मिलिट्री रिजर्व में शामिल हो चुके हैं. 36 वर्षीय स्टेखोवस्की एक समय विश्व में 31वीं रैंक के खिलाड़ी रह चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर रोजर फेडरर को मात दी थी. इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के बाद उन्होंने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया था. फिलहाल वह कीव में अपने देश से रूसी सेना को बाहर करने में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि यूक्रेन में स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है. रूस जल, थल और वायू मार्ग से लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. रूसी सेना यूक्रेन के काफी अंदर तक घुस चुकी हैं. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं, वहीं सैकड़ों आम नागरिकों और सैनिकों की मौत हो चुकी है. रूसी सेना से लड़ने के लिए यहां सरकार ने आम नागरिकों के हाथों में भी बंदूकें थमा दी हैं. यूक्रेन के कई पूर्व खिलाड़ी भी रूस के खिलाफ इस मूहिम में शामिल हो चुके हैं. इनमें दो बार के ओलिंपिक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट वासिली लोमाचेंको और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ओलेक्जेंडर उसिक जैसे दिग्गज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें..
मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)