Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने पर भड़के सर्बिया के राष्ट्रपति, बोले- यह राजनीतिक साजिश
Djokovic Controversy: ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वैक्सीन न लगवाने की वजह से टेनिस स्टार जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया है. इसे लेकर विवाद काफी बढ़ता जा रहा है.
![Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने पर भड़के सर्बिया के राष्ट्रपति, बोले- यह राजनीतिक साजिश Novak Djokovic Row Serbian President denounced Australia decision to cancel Novak Djokovic visa said this is political witch hunt Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने पर भड़के सर्बिया के राष्ट्रपति, बोले- यह राजनीतिक साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/0936769bf70713db61f529cfc04b89e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tennis News: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने रद्द कर दिया था, जिसे लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई अथॉरिटी ने हिरासत में ले लिया. खिलाड़ी ने चिकित्सा कारणों की वजह से वैक्सीन से छूट मांगी थी, लेकिन उनके सबूतों को पर्याप्त नहीं माना गया. इसको लेकर अब सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक (Aleksandar Vucic) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है.
नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द होने के बाद सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में खेलने के लिए मेलबर्न पहुंचने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच राजनयिक संकट बढ़ने की आशंका है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को फिर से दोहराया था कि कोई भी देश के सीमा नियमों से ऊपर नहीं है. इसलिए उन्होंने जोकोविच का वीजा रद्द करने का आदेश दिया था.
अब सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने जोकोविच को हिरासत में लेने के पीछे कथित राजनीति कारणों को जिम्मेदार ठहराया. सेन रेडियो ने शुक्रवार को वूसिक के हवाले से कहा, "ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री सहित सभी द्वारा नोवाक के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है और वे इसके पीछे नियमों को हवाला दे रहे हैं." इस बीच जोकोविच के पिता सरजन ने कहा कि उनका बेटा राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो रहा है.
जोकोविच 10 जनवरी को अपनी अदालती सुनवाई शुरू होने तक यहां होटल में रहेंगे. सर्बिया ने कभी भी अपने टीकाकरण की स्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है. दुनिया के कुछ सबसे सख्त प्रतिबंधों को समाप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार हजारों के तादाद में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)