भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट स्पोन्सर MPL स्पोर्ट्स ने मंगलवार को भारत में अपने रिटेल बिजनेस का विस्तार करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इसके साथ एथलीजर ब्रांड ने कहा कि उसका उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम के मर्चेंडाइज सामानों को देश भर के क्रिकेट फैंस के लिए आसानी से सुलभ बनाना है.


इतनी होगी कीमत
बेंगलुरु की कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीम की आधिकारिक जर्सी, ट्रेनिंग गियर और लाइफस्टाइल वियर का पूरा कलेक्शन इन प्लेटफॉर्म्स पर पेश किया जाएगा. उसने बताया कि इन सामानों की कीमत 999 रुपये से शुरू होगी और उन्हें देश के उन शहरों में बेचा जाएगा, जहां इन ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध हैं.


आसानी से अवेलेबल करवाना मकसद
एमपीएल स्पोर्ट्स के प्रमुख शोभित गुप्ता ने कहा, "यह पहली बार है जब टीम इंडिया के मर्चेंडाइज सामान भारत में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध होंगे." इसका मकसद खिलाड़ियों के सामानों को देशभर में रह रहे उनके समर्थकों के लिए आसानी से अवेलेबल करवाना है. 


ये भी पढ़ें


रिश्वत के आरोपों के बीच Amazon का बयान, कहा- 'करप्शन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं'


Facebook Profile Safety: आपके Facebook प्रोफाइल में किसने की तांक झांक, ऐसे लगाया जा सकता है पता