विश्वकप फाइनल देखकर सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स- विजेता एक लेकिन चैंपियन्स दो
क्रिकेट विश्वकप फाइनल का सबसे रोमांचक मैच कल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच देखने को मिला. इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और पहली बार विश्व कप का खिताब जीता.
![विश्वकप फाइनल देखकर सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स- विजेता एक लेकिन चैंपियन्स दो nz vs eng social media reaction after england wins world cup title विश्वकप फाइनल देखकर सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स- विजेता एक लेकिन चैंपियन्स दो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/15050904/england.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदनः मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मात दी. फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 241 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 241 रन बनााकर ढेर हो गई. इस वजह से यह मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 16 रनों की चुनौती पेश की. सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा लेकिन इंग्लैंड अधिक बाउंड्री लगाने की वजह से विजेता बन गया.
यह विश्व कप के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला था. इस मैच के बाद कई क्रिकेट फैन्स और बड़ी हस्तियों ने दोनों ही टीमों की जमकर तारीफ की. अमित कुमार पांडा नाम के एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, '' इंग्लैंड की टीम को मुबारकबाद लेकिन न्यूजीलैंड मेरे लिए विजेता है. क्या अद्भुत राष्ट्र और क्या शानदार टीम ...''
#ENGvsNZ #CWC19Final Congratulations to England.... But NEW ZEALAND is my CHAMPION!!!! What an amazing nation and what a brilliant team.... ❤️ pic.twitter.com/ThMdLghNHA
— Amit kumar panda (@amitkpanda1) July 15, 2019
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा,'' इंग्लैंड विश्व कप के लिए योग्य है लेकिन ब्लैक कैप विश्व के लिए योग्य है. एक विजेता लेकिन दो चैंपियन! दुनिया इस तरह की नाटकीय फाइनल को कभी नहीं देख पाएगी.''
England deserve the World Cup but black caps deserve the World. One winner but two champions! The world will never see this dramatic final. ❤#EngvsNZ pic.twitter.com/Pgx1wQZx0C
— saddam abbasi (@saddamabbasi3) July 15, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर्स ने लिखा,'' प्रिय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सभी को फिर से क्रिकेट से प्यार करने के लिए मजबूर कर देने के लिए धन्यवाद, विश्व कप का अब तक का सबसे शानदार मैच!''
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा "अपने पहले क्रिकेट विश्वकप जीतने के लिए इंग्लैंड का अविश्वसनीय प्रदर्शन. यह एक बिल्कुल अविश्वसनीय मैच था. आपने अपने देश को गौरवान्वित किया है.''Dear England and New Zealand
Thank you for making everyone fall in love with cricket again. Greatest ever World Cup match!#CWC19Final #ENGvsNZ pic.twitter.com/qHAmiv8nrp — Vishal Verma (@VishalVerma_9) July 14, 2019
वहीं फाइनल में इतना रोमांच और नाटकियता होने के कारण एक यूजर्स ने कहा कि लगता है विश्वकप को एकता कपूर ने डाइरेक्ट किया है."Unbelievable performance from England to win their first #CricketWorldCup. An absolutely incredible match, you have made your country so proud!” - PM @Theresa_May #ENGvsNZ #CWC19Final https://t.co/dZ1d3ckvWw
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) July 14, 2019
सुपर ओवर में हुआ फैसला बता दें कि मैच सुपर ओवर में गया. यह वर्ल्ड कप का पहला फाइनल था जो सुपर ओवर में गया. और यहीं मैच का असल रोमांच और नाटक शुरू हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी. उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन और स्कोर बराबर हो गया. ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली. इस बेहद रोमांचक और सांस रोकने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पूरी कोशिश की लेकिन जीत उससे दूर ही रही. कीवी टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी. 2015 में आस्ट्रेलिया ने उसके वर्ल्ड कप विजेता बनने के सपने को तोड़ा था तो आज मेजबान इंग्लैंड ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया. यह भी देखें#ENGvsNZ The #CWC19Final was directed by Ekta Kapoor. pic.twitter.com/Nrdw4Qp4rV
— The._.sarcastor (@ItzzSj) July 15, 2019
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)