IND vs NZ Dream 11: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी. कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह टूर्नामेंट किसी भी अन्य आईसीसी टूर्नामेंट की तुलना में अधिक प्रतिष्ठित है. दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद, भारत ने हर टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल की है. साल 2000 के बाद से, भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर सिर्फ एक टेस्ट मैच जीता है, ऐसे में वह कीवी सरजमीं पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज कड़ी और कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है. ऐसे में मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है ड्रीम इलेवन और संभावित प्लेइंग इलेवन.
IND vs NZ Dream11 Prediction ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: बीजे वॉटलिंग
बल्लेबाज: केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली (उप-कप्तान), रॉस टेलर, चेतेश्वर पुजारा.
ऑलराउंडर: कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी.
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ.
भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलीन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल.
ये भी पढ़ें:
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाड़ी इसलिए मान रहे हैं जीत का दावेदार, सामने आई बड़ी बात