IPL 2024: CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार कीवी बल्लेबाज ने टेस्ट में जड़ा पहला शतक
NZ vs SA, Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया.
Rachin Ravindra Maiden Test Century: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला माउंट मानुगनई में खेला जा रहा. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड के स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने बल्ले से कमाल की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. रचिन की इस पारी ने चेन्नई सुपर किंग्स को भी काफी खुशी दी होगी. दरअसल, वह आईपीएल 2024 में इसी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आएंगे.
रचिन रविंद्र ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
अपने चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने रचिन उस वक्त आए जब कीवी टीम अपने पहले दो विकेट सिर्फ 39 रन पर खो चुकी थी. यहां से उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियसमसन के साथ कीवी पारी को संभाला और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. रचिन रविंद्र ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 211 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद हैं. अब वह मैच के दिन अपनी इस पारी को और भी बड़ा कर अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाना चाहेंगे. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 से चमकी किस्मत
रचिन रवींद्र के करियर में वर्ल्ड कप 2023 ने एक अहम भूमिका निभाई. चोटिल केन विलियमसन के जगह कीवी टीम में शामिल किए गए रचिन ने पूरे वर्ल्ड वर्ल्ड कप में बल्ले से एक के बाद एक कई कमाल की पारियां खेली. उन्होंने वर्ल्ड कप में तीन शतक के लगाते हुए कुल 578 रन बनाए थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन्हें चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया.
रचिन का बल्ला अभी भी शानदार फॉर्म में है. ऐसे चेन्नई सुपर किंग्स अपने इस बल्लेबाज को देखकर काफी खुश होगी. सीएसके यही उम्मीद कर रही होगी कि आईपीएल 2024 में भी रचिन का बल्ला इसी तरह से चले.
यह भी पढ़ें: Watch: चीते की तरह झपटी गेंद, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का पकड़ा बेहतरीन कैच!