NZ vs SA: टेस्ट डेब्यू पर न्यूजीलैंड के 6 फीट 4 इंच के गेंदबाज ने मचाया धमाल, इस खास हैट्रिक से एक कदम दूर
William O Rourke: अफ्रीकी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करते हुए विलियम ओ रूर्के ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने डेब्यू पर 4 विकेट झटके.
![NZ vs SA: टेस्ट डेब्यू पर न्यूजीलैंड के 6 फीट 4 इंच के गेंदबाज ने मचाया धमाल, इस खास हैट्रिक से एक कदम दूर NZ vs SA William ORourke one wicket away to complete complicated hat trick in test debut NZ vs SA: टेस्ट डेब्यू पर न्यूजीलैंड के 6 फीट 4 इंच के गेंदबाज ने मचाया धमाल, इस खास हैट्रिक से एक कदम दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/696764c8f4cdd4adff1fefb4880c3b961707872916303300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NZ vs SA, William O Rourke: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विलियम ओ रूर्के ने धमाल मचा दिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी में एक के बाद एक 4 विकेट अपने नाम किए. विलियम ने अफ्रीकी टीम की पहली पारी के आखिरी दो विकेट लगातार दो गेंदों पर झटक समेट दिया. विलियम के पास अब अपने टेस्ट डेब्यू पर हैट्रिक लेने का शानदार मौका है. हालांकि वह यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के दूसरी में ही कर सकते हैं.
दूसरी पारी की पहली गेंद पर लेना होगा विकेट
न्यूजीलैंड के इस 6 फुट 4 इंच के तेज तर्रार गेंदबाज को अब अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में अपने स्पेल की पहली गेंद पर विकेट झटकना होगा. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो पाते हैं तो वह टेस्ट डेब्यू पर हैट्रिक झटकने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. ऐसे में विलियम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
कॉमप्लिकेटेड हैट्रिक पूरा करने का मौका
विलियम ओ रूर्के के पास दूसरी पारी में कॉमप्लिकेटेड हैट्रिक पूरा करने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल, टेस्ट मैच की दो पारियों को मिलाकर अगर कोई गेंदबाज हैट्रिक विकेट लेने में कामयाब होता है तो इसे कॉमप्लिकेटेड हैट्रिक कहा जाता है. क्रिकेट इतिहास में कॉर्टनी वॉल्श, मर्व ह्यूज और जेरमेन लासन ही तीन गेंदबाज हैं जो कॉमप्लिकेटेड हैट्रिक ले पाए हैं. ऐसे में इस खास लिस्ट में शामिल होने का विलियम ओ रूर्के के पास सुनहरा मौका है.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की धारधार गेंदबाजी के दमपर अफ्रीकी टीम की पहली पारी 242 रनों पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम की ओर से रूआन दे स्वार्ड्ट ने अंत तक संघर्ष करते हुए 156 गेंदों पर 9 चौके की मदद से सर्वाधिक 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Imran Tahir ने 44 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, 500 विकेट लेकर रच डाला इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)