Odisha: ओडिशा सरकार ने राज्य में खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने को लेकर 693.35 करोड़ रुपये की लागत से 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि इन स्टेडियम का निर्माण अगले 18 महीनों में हो जाएगा. साथ ही महामारी और आपदा के दौरान इन स्टेडियमों को जरुरत के हिसाब से अस्पतालों में परिवर्तित किया जा सकेगा.


ये 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे जिससे कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके. बता दें कि, ओडिशा सरकार भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम दोनों ही की ऑफिसियल स्पॉन्सर भी है. इसके साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों से ही 2018 में हॉकी विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर में किया गया था. 


बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में गई भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम से सीएम नवीन पटनायक ने वीडियो कॉल पर बात की थी और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी. साथी ही उन्हें भविष्य के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया था.


स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के तहत बनेंगे स्टेडियम 


राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, 18 महीने की अवधि के भीतर 693.35 करोड़ रुपये के निवेश से स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के तहत ये इंडोर स्टेडियम बनेंगे. इन स्टेडियम में बैडमिंटनटेबल टेनिसयोगाजिम्नेजियम आदि की सुविधा होगी. इनडोर स्टेडियमों को भी 200 किमी प्रति घंटे की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया जाएगा. इंडोर स्टेडियमों में छात्रों को योग और अन्य शारीरिक व्यायामों में प्रशिक्षित करने की सुविधा भी होगी. जमीनी स्तर पर प्रोफेशनल कोचिंग दी जाएगी.


स्टेडियमों का उपयोग चक्रवातबाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान रिलीफ सेंटर के तौर पर किया जाएगा. बता दें कि, वर्तमान मेंओडिशा के राउरकेला में सबसे बड़े हॉकी  स्टेडियम के निर्माण का कार्य चल रहा है. 


कैबिनेट ने किया सीएम का धन्यवाद 


ओडिशा के मत्स्य मंत्री अरुण साहू ने कहा, "बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण हमारा सपना था. मैं इसके लिए सीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं." राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक पांडा ने कहा, "मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर के एकामरा क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम की स्थापना को मंजूरी दे दी है. हमने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया और उन्हें एक आवेदन भेजा और उन्होंने कैबिनेट में मंजूरी देने के लिए उस पर प्रतिक्रिया दी. आज हम इसी के लिए इकट्ठे हुए हैं."


यह भी पढ़ें 


जर्मनी के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले कप्तान मनप्रीत ने कुछ ऐसे भरा था खिलाड़ियों में जोश


IPL 2021 के दूसरे चरण में धमाल मचाएगा ऑस्ट्रेलिया का यह ओपनर, सोशल मीडिया पोस्ट से दी जानकारी