ओडिशा सरकार का दावा- दुती चंद को 2015 से अब तक दी 4.09 करोड़ रुपये
दुती चंद हाल ही में अपनी गाड़ी को बेचने पर चर्चा में आ गई थी. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ट्रेनिंग के लिए पैसों की कमी की वजह से दुती चंद ने यह कदम उठाया है.
भारत की स्टार महिला धावक दुती चंद अपनी कार को बेचने की वजह से इन दिनों चर्चा में है. इसी बीच ओडिशा सरकार ने 2015 से अब तक दुती को 4.09 करोड़ रुपये वित्तिय सहायता के रूप में देने का दावा किया है. दुती ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिए अपनी कार बेच रही हैं. उन्होंने हालांकि बाद में यह पोस्ट हटा दी लेकिन तब तक इसे लेकर देश में सुर्खियां बन गई थीं.
ओडिशा सरकार के खेल विभाग ने एक बयान में कहा,
बयान के अनुसार,
दुती चंद ने इसलिए बेची कार
ओडिशा सरकार ने कहा,
दुती ने बुधवार को ट्विटर पर एक बयान में कहा था कि इसका उनके प्रतिक्षण के लिए धन की कमी से कोई लेना देना नहीं है. दुती ने कहा कि उन्होंने अपनी सेडान कार इसलिए बेची क्योंकि वह कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और ओडिशा सरकार पर बोझ नहीं डालना चाहतीं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राहत, पेप्सी ने एक साल के लिए करार बढ़ाया