Olympic 2020: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कनाडा ने अपने खिलाड़ियों के हितों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. कनाडा इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक और पैरालाम्पिक खेलों में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेगा. कनाडा ओलंपिक समिति की ओर से इस बात का एलान किया गया है.


कनाडा ओलंपिक समिति (सीओसी) ने बयान में कहा कि इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों में हमारे देश के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि अगर ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साल के लिए टाल दिया जाता है तो कनाडा अपने खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने देगा.


बयान के मुताबिक, "कनाडा ओलंपिक समिति (सीओसी) और कनाडा पैरालम्पिक समिति (सीपीसी) ने एक मुश्किल फैसला लेते हुए तय किया है कि वह 2020 ग्रीष्मकाल में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपनी टीम नहीं भेजेगा. इसमें हमें एथलीट कमिशन, नेशनल स्पोटर्स संगठन और कनाडा की सरकार का समर्थन हासिल है."


बयान में आगे कहा गया, "सीओसी और सीपीसी ने तुरंत प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) और विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) से इन खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने की मांग की है. खेलों का कार्यक्रम दोबारा तय करने में हम उन्हें अपना पूरा समर्थन देते है."


इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी जापान के पास है. जापान अब तक पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाना चाहता है. हालांकि कई देश ओलंपिक संघ से खेलों के आयोजन को टालने की मांग कर रहे हैं.


कोरोना वायरस की वजह से टल सकता है Olympic खेलों का आयोजन, बनाई जा रही है नई रणनीति