Neeraj Chopra Update: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है. अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीतने के बाद नीरज एनआईएस-पटियाला में ट्रेनिंग पर लौट गए हैं. सात अगस्त को टोक्यो में ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद वह ब्रेक पर थे. वह टोक्यो में एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे.


नीरज ने आज अपनी ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "इस हफ्ते उसी भूख के साथ ट्रेनिंग पर लौट आया हूं. पिछले ओलंपिक चक्र की तरह ही शुरूआत करना अच्छा है. आप सभी का आपके संदेशों के लिये शुक्रिया."




भाला फेंक में जीता था गोल्ड


बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वह एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. नीरज भारत के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.


जानिए कौन हैं नीरज चोपड़ा


नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 82.23 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सम्पन्न हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.