(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Olympics 2021: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से देश को मेडल की उम्मीद, जानें क्यों उनकी दावेदारी में है ज्यादा दम
वेट लिफ्टिंग में एक एक एथलिट को स्नैच में 3 मौके मिलते हैं और क्लीन एंड जर्क में भी 3 मौके मिलते हैं. अमेरिका की वेट लिफ्टर डेलाक्रूज़ भी मीराबाई चानू को मेडल की रेस में कड़ी टक्कर दे सकती है.
नई दिल्ली: आज से खेलों के महाकंभ कहे जाने वाले ओलंपिक्स की शुरूआत हो रही है. इस साल ओलंपिक खेल कोरोना के साए के बीच हो रहे हैं. कोरोना का असर ओपनिंग सेरेमनी में भी नजर आएगा. पहली बार ये सेरेमनी बिना दर्शकों के आयोजित की जा रही है. ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा दल नहीं दिखेगा. भारत के सिर्फ 22 एथलीट और 6 अधिकारी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मेरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, भारतीय दाल के फ्लैग बेयरर होंगे.
वहीं अगर ओलंपिक में जिन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीदें हैं उनकी बात करें तो मीराबाई चानू का नाम सबसे आगे है. मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में भारत की तरफ से दावेदारी पेश करेंगी. वेटलिफ्टिंग में A ग्रुप के मुकाबले भारतीय समय सुबह 10.20 मिनट शुरू होंगे.
मीराबाई चानू के साथ साथ इसमें पदक के लिए सात अन्य देशों की वेट लिफ्टर्स लड़ेंगी. इनमें गोल्ड मेडल के दावेदार चीन की हाऊ झिहुई भी शामिल हैं. उन्होंने 2021 में एशियाई चैंपियनशिप में कुल 213 किलोग्राम वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
वेट लिफ्टिंग में दो केटेगरी होती हैं, इसमें हाऊ स्नैच केटेगरी की स्पेशलिस्ट हैं. तस्केंत में 2021 के एशियाई चैंपियनशिप में स्नैच में 96 किलो वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. लेकिन मीराबाई चानू भी 2021 के एशियाई चैंपियनशिप में ज़्यादा पीछे नहीं रहीं.
मीराबाई चानू ने दूसरी केटेगरी यानी कि क्लीन एंड जर्क में 2021 में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मीराबाई ने 119 किलोग्राम वजन क्लीन एंड जर्क में उठाया था. कुल 205 वजन के साथ उज़्बेकिस्तान में ब्रोंज मेडल हासिल की थी. उस चैंपियनशिप के रजत पदक जीतने वाली वेट लिफ्टर ओलंपिक्स में नहीं है.
आपको बता देते हैं कि वेट लिफ्टिंग में एक एक एथलिट को स्नैच में 3 मौके मिलते हैं और क्लीन एंड जर्क में भी 3 मौके मिलते हैं. स्नैच में सबसे ज़्यादा वजन उठाने वाले एटेम्पट और क्लीन एंड जर्क में सबसे ज़्यादा वजन उठाने वाले एटेम्पट को जोड़ा जाता है. कुल स्कोर पर जीत और हार तय होती है.
हाल ही में दुनिया के बड़े इवेंट्स में 200 प्लस के स्कोर को मेडल विनिंग स्कोर माना जा रहा है. मीराबाई चानू की इवेंट में फ्रांस , जर्मनी , चीनी तायपेई, जापान और इंडोनेशिया की जो वेट लिफ्टर्स है वे हाल ही में इस स्कोर के करीब पहुंच नहीं पायी हैं.
हालांकि अमेरिका की वेट लिफ्टर डेलाक्रूज़ भी मीराबाई चानू को मेडल की रेस में कड़ी टक्कर दे सकती है. जापान की वेट लिफ्टर मियाकी 2012 और 2016 में मेडल जीत चुकीं है ओलंपिक में लेकिन अब 35 की उम्र के है और पहले की तरह फॉर्म में नही है. इसीलिए माना जा रहा है कि वेट लिफ्टिंग के 49 किलोग्राम केटेगरी में मेडल की रेस में चीन और अमेरिका के साथ साथ भारत भी दावेदार है .
यह भी पढ़ें: Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, ट्रेन सेवाएं प्रभावित, कुछ गांव पूरी तरह डूब गए