Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 अब खत्म ही होने वाले हैं, लेकिन इनमें शुरू से लेकर अंत तक बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. मगर यहां हम 2024 के ओलंपिक खेलों के बारे में नहीं बल्कि एक 11 वर्षीय बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पांव में पट्टी बांधकर ऐसी दौड़ लगाई कि उसने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन गोल्ड मेडल जीत लिए थे. यह मामला साल 2019 का है जब फिलीपींस की रिया बुलोस (Rhea Bullos) नाम की 11 वर्षीय लड़की ने पैर में जूते नहीं बल्कि पट्टी बांध कर 3 गोल्ड मेडल जीत लिए थे.


पट्टी को जूता समझकर खूब दौड़ी


रिया बुलोस ने पट्टियों को अपने पैर पर ऐसे बांधा हुआ था, जैसे वो कोई जूता हो. इस पर उन्होंने मार्कर से 'NIKE' लिखा हुआ था और कंपनी का लोगो भी बनाया हुआ था. कहते हैं कि जीवन में प्रेरणा जैसे मिल रही हो उसी रूप में ले लेनी चाहिए, बस व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. कुछ ऐसा ही रिया ने किया है, क्योंकि उसने पैर में पट्टी बांधी हुई थी लेकिन वह उसे जूता समझकर पूरे जुनून से भाग रही थी. बताया गया कि उसने 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था.


पूरी टीम के पास थे सिर्फ 2 जोड़ी जूते


रिया बुलोस 12 एथलीटों की टीम में उन खिलाड़ियों में से एक थीं, जिन्होंने स्थिति अनुसार जो बन पड़ा वैसे अपने-अपने जूते बनाए. फिलीपींस के इलोइलो शहर में हुए कम्पटीशन में रिया की 12 खिलाड़ियों की टीम के पास केवल 2 जोड़ी जूते थे, इसलिए उन्हें मजबूरन बिना जूतों के दौड़ना पड़ा था.


रिया के ट्रेनर का कहना था कि उसने इस कम्पटीशन से केवल एक महीने पहले ही एथलेटिक्स में भाग लेना शुरू किया था. उसने 3 गोल्ड मेडल जीतकर अपना टैलेंट दिखाया है और एक जोड़ी जूते मिलने पर वह एथलेटिक्स की दुनिया में खूब नाम कमा सकती है.


कम्पटीशन के बाद मिले 4 जोड़ी जूते


उस समय दावा किया गया था कि NIKE कंपनी ने 11 वर्षीय रिया पर कॉपीराइट का मुकदमा ठोक दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि इस सब दावे सरासर झूठ थे. सच्चाई यह थी कि तस्वीरें वायरल होने के बाद फिलीपींस में 'NIKE' की ब्रांच ने रिया बुलोस को 4 जोड़ी जूते, एक बैग और कपड़े गिफ्ट किए थे.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: क्रिकेटर बनने का सपना टूटा तो तोड़ दिया ओलंपिक रिकॉर्ड! जानिए पाकिस्तान के नए सुपरस्टार अरशद नदीम का सफर