Abhinav Bindra Reaction on Vinesh Phogat Verdict Postpone: विनेश फोगाट मामले में फैसले की तारीख बढ़ने से पूरा भारत देश निराशा में है. अब फैसला 16 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाया जाएगा और यह तीसरी बार है जब CAS ने फैसले का समय आगे बढ़ाया है. अब 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल विजेता रहे निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी इस विषय पर प्रतिक्रिया सामने रखी है. उन्होंने सभी से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है.
अभिनव बिंद्रा ने X के माध्यम से कहा है कि, "जब भी किसी महत्वपूर्ण काम में देरी होती है, तब हम सबको निराशा होती है. आज जब हम विनेश फोगाट मामले पर CAS के फैसले में देरी के बारे में बात कर रहे हैं तब भी इसी तरह की निराशा झेल रहे हैं. मेरा मानना ये है कि हम एथलीट हर चार साल इसी इंतज़ार में बिताते हैं कि एक बार फिर ओलंपिक्स में छाने का मौका मिल जाए. हम एथलीट कह रहे होते हैं कि काश ओलंपिक खेल जल्दी आ जाएं. आज पूरा भारतवर्ष उसी भावना को महसूस कर रहा है."
धैर्य बनाए रखने की अपील
अभिनव बिंद्रा ने अपने पोस्ट में आगे यह भी बताया कि खेल खेलने का मतलब सिर्फ मैदान में चल रहा एक्शन नहीं होता. खेलों में इंतज़ार, धैर्य और आगे बढ़ने की दृढ़ता भी चाहिए होती है. बिंद्रा ने कहा, "इसलिए हम सब 16 अगस्त का इंतज़ार करेंगे. याद करिए कि हमारे एथलीट किन परिस्थितियों से गुजर कर यहां पहुंचते हैं और यही सोच कर उनका मनोबल बढ़ाइए. हम सब जानते हैं कि यह एक बहुत लंबी लड़ाई खेली जा रही है."
याद दिला दें कि अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. वो शूटिंग में भारत को ओलंपिक मेडल दिलाने वाले इतिहास के सबसे पहले भारतीय एथलीट बने थे.
यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat: विनेश का फैसला टलने पर नाराज हुए महावीर फोगाट, जानें सिल्वर मेडल को लेकर क्या कहा