Abhishek Bachchan Hug Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ थ्रो फेंका. साथ ही वह ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं. हालांकि, नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद पूरा देश खुशी से झूम उठा. वहीं, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद अभिषेक बच्चन का वीडियो आपका दिल जीत लेगा.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने उन्हें गले से लगा लिया. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद अभिषेक बच्चन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बताते चलें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. अरशद पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के साथ गोल्ड जीता. उन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया था, जो ओलंपिक का रिकॉर्ड भी बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक़्त ऐसा भी आ गया था कि जब अरशद नदीम के पास भाला खरीदने के पैसे नहीं थे. इस बात पर नीरज चोपड़ा भी हैरान रह गए थे.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: क्रिकेटर बनने का सपना टूटा तो तोड़ दिया ओलंपिक रिकॉर्ड! जानिए पाकिस्तान के नए सुपरस्टार अरशद नदीम का सफर


Watch: वो भी मेरा बेटा... अरशद और नीरज ने मेडल जीते, दोनों की मां ने दो मुल्कों के दिल, देखें वीडियो