Covid-19 In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई थी. हालांकि कई खेलों की शुरुआत तो दो दिन पहले यानी 24 जुलाई से ही हो गई थी. हालांकि आधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को हुई थी. पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों का फैंस खूब लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन इसी बीच खेलों के महा कुंभ में कोराना की एंट्री हो गई. इंग्लिश एथलीट को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया. 


ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी कोरोना की चपेट में आए हैं. एडम ने 28 जुलाई को 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में मेडल जीता था. मेडल जीतने के अगले ही दिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेना वाले एडम पीटी इटली के निकोलो मार्टिनेंगी के साथ संपर्क में आए थे. निकोलो मार्टिनेंगी ने इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा एडम अमेरिकी तैराक निक फिंक के साथ भी संपर्क में आए थे. 


बता दें कि रविवार (28 जुलाई) की सुबह एडम पीटी ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. हालांकि फिर भी उन्होंने फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने का फैसला किया. फाइनल खेलने के बाद एडम की तबीयत खराब हुई और फिर जांच करने पर पाया गया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. 


पेरिस में चल रहे ओलंपिक में कोविड-19 को लेकर कोई नियम नहीं है. इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में कोविड-19 को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी. टोक्यो ओलंपिक में सभी इवेंट बगैर फैंस के आयोजित किए गए थे. पेरिस ओलंपिक में कोविड-19 की चपेट में आने वाले एडम पीटी टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. टोक्यो ओलंपिक में एडम ने 4 मेडल जीते थे, जिसमें 3 गोल्ड शामिल थे. 


पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत का प्रदर्शन


गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में अब तक एक मेडल आया है. शूटर मनु भाकर ने भारत के लिए मेडल टैली का खाता खोला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत को अगला मेडल कब मिलता है. 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: इस 'शर्त' पर IPL 2025 में खेलेंगे एमएस धोनी, BCCI पर टिका फैसला