Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि वह ओलंपिक में थ्रो के सभी रिकॉर्ड तोड़ने चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और देश के साथ की वजह से मिली है. 


नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सभी का धन्यवाद. मेरे और देश के लिए गर्व का पल है. ये जीत सच में अविश्वसनीय है. आज कुछ अलग करना था. लेकिन सच कहूं तो मैंने गोल्ड के बारे में नहीं सोचा था. ये मेरी मेहनत के साथ साथ आपके साथ की वजह से मुमकिन हो पाया है."


फाइनल के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा, "मुझे किसी बात का कोई प्रेशर नहीं था. ओलंपिक खेलना ही सबसे बड़ी बात है. मुझे फेडरेशन और सरकार का पूरा समर्थन मिला. मेरा पूरा फोकस अपने खेल पर था."


उन्होंने आगे कहा, "साल 2019 थोड़ा खराब गया था. मैं चोटिल भी हो गया था. उसके बाद मैंने अच्छी तरह से मेहनत की और ओलंपिक की तैयारियों में लगा रहा. कोरोना महामारी की वजह से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा."


नीरज ने आगे कहा कि विदेशी कोचों से ट्रेनिंग लेने का फायदा मिला. शुरुआत में कुछ टेक्निकल फॉल्ट्स थे, वो धीरे धीरे सुधारे. फेडरेशन ने ऑस्ट्रेलिया से कोच बुलवाया. उनके साथ मैंने वर्ल्ड जूनियर रिकॉर्ड किया था. और फिर एक और विदेशी कोच आए, उनसे भी काफी कुछ सीखने को मिला. 


उन्होंने आगे कहा कि सभी के सहयोग से यहां तक पहुंचा हूं. ओलंपिक एक दिन का नहीं, सालों की मेहनत है. पहले थ्रो से दूसरों पर दबाव पड़ता है. मैं ओलंपिक में थ्रो के सभी रिकॉर्ड तोड़ने चाहता हूं.