Arshad Nadeem Gold Medalist Story: पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड जीता. अरशद पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के साथ गोल्ड जीता. उन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया था, जो ओलंपिक का रिकॉर्ड भी बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक़्त ऐसा भी आ गया था कि जब अरशद नदीम के पास भाला खरीदने के पैसे नहीं थे. इस बात पर नीरज चोपड़ा भी हैरान रह गए थे.


अरशद नदीम के लिए पेरिस ओलंपिक में पहुंचना इतना आसान नहीं रहा था. ओलंपिक से करीब चार महीने पहले अरशद के पास नया भाला खरीदने के भी पैसे नहीं थे. अरशद ने बताया था वह करीब 8 साल पुराना भाला ट्रेनिंग में इस्तेमाल कर रहे थे. 8 साल पुराना भाला अब ट्रेनिंग के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं बचा था. 


भाले की कहानी बताते हुए अरशद ने कहा था, "भाला खराब हो गया है और राष्ट्रीय महासंघ और अपने कोच से पेरिस ओलंपिक से पहले इस बारे में कुछ करने के लिए कहा. मुझे यह भाला 2015 में मिला था, जब मैंने अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में हिस्सा लेना शुरू किया था. ओलंपिक के लिए तैयारी करने वाले एथलीट पूरे उपकरण और व्यवस्था की ज़रूरत होती है. 


हैरान रह गए थे नीरज


जब नीरज को अपने दोस्त नदीम की इस हालत के बारे में पता चला था तो वह भी हैरान रह गए थे. नीरज यह बात जानकर काफी निराश हुए थे. नीरज ने कहा था कि यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह नया भाला खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके लिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए."


दूसरे ही प्रयास में अरशद ने कर दिया था 92.97 मीटर का थ्रो 


गौरतलब है कि अरशद नदीम ने पहले राउंड में फाउल कर दिया था. इसके बाद दूसरे प्रयास में ही उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक दिया था. यह अरशद का बेस्ट बना. इसके बाद बाकी के प्रयासों में अरशद ने ज़्यादा जोर नहीं लगाया और 90 मीटर का आंकड़ा पार नहीं किया. फिर अपने आखिरी प्रयास में अरशद ने 91.79 मीटर की दूरी तय की. 


 


ये भी पढ़ें...


Neeraj Chopra Silver: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से की बात, सिल्वर जीतने पर दी बधाई, पढ़ें इंजरी को लेकर क्या कहा