Paris Olympics 2024 Arshad Nadeem: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इतिहास रच दिया. उन्होंने जेवलिन थ्रो में पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीता है. अरशद के लिए अभी तक का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके साथ-साथ गरीबी से भी जूझे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अरशद के पिता मजदूर हैं और उन्होंने गांव के लोगों से चंदा मांगकर अरशद की ट्रेनिंग करवाई है. पेरिस ओलंपिक में अरशद की सीधी टक्कर भारत के नीरज चोपड़ा से थी. नीरज सिल्वर लेकर आए हैं.


नदीम ने पाकिस्तान को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. लेकिन नदीम के लिए ओलंपिक तक का रास्ता आसान नहीं रहा है. उनके पास शुरुआती दौर में एक अच्छा भाला तक नहीं था. नदीम ने इसी साल की शुरुआत में एक अच्छा भाला देने की अपील की थी. नदीम के पिता मजदूरी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुरुआत में नदीम की ट्रेनिंग के लिए गांव के लोगों से चंदा लिया था. नदीम के गोल्ड आने पर उनके पिता काफी खुश हुए हैं.


अरशद नदीम के पिता मोहम्मद अशरफ ने कहा, ''अधिकतर लोग ये बात नहीं जानते हैं कि नीरज इस मुकाम तक कैसे पहुंचा हैं. हमारे गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने शुरुआत में पैसे देकर नदीम की ट्रेनिंग करवाई है. यहां तक की उसकी यात्रा का भी खर्च उठाया. मैंने आज तक मजदूरी ही की है.'' 


पेरिस ओलंपिक्स 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता. उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. अरशद ने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. ग्रेनाडा के पीटर्स एंडरसन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.


बता दें कि जेवलिन थ्रो में अधिकतर फैंस की निगाहें नीरज और नदीम पर थी. लेकिन इस बार नदीम गोल्ड ले गए और नीरज के साथ सिल्वर मेडल ही लगा.


यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: 'इंजरी' के साथ नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में लिया हिस्सा, खोल दिया बड़ा राज!