Arshad Nadeem & Neeraj Chopra Prize Money: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. इस तरह अरशद नदीम ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने. वहीं, भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को कितनी प्राइज मनी मिली? दरअसल, अरशद नदीम को प्राइज मनी के तौर पर 50 हजार डॉलर मिले. भारतीय रुपए में कमीत तकरीबन 42 लाख रुपए बनते हैं. जबकि यह कीमत पाकिस्तानी रुपए में 1 करोड़ 40 लाख है. लेकिन सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को कितने पैसे मिलेंगे?


बहरहाल, आपको जानकार हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा को ओलंपिक या वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से सिल्वर मेडल जीतने पर कोई प्राइज मनी नहीं मिली है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने महज गोल्ड मेडलिस्ट के लिए ही प्राइज मनी का ऐलान किया है. हालांकि, लॉस एंजिलिस ओलंपिक से एथलेटिक्स के सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को भी प्राइज मनी से नवाजा जाएगा. एथलेटिक्स के अलावा इस बार किसी अन्य इवेंट में विजेताओं को कोई प्राइज मनी नहीं मिली है. 


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने तकरीबन 32 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीता है. इससे पहले आखिरी बार पाकिस्तान ने बार्सीलोना ओलंपिक 1992 में मेडल जीता था. अब तक ओलंपिक इतिहास में पाकिस्तान 4 गोल्ड मेडल जीत चुका है. इससे पहले पाकिस्तान के तीनों गोल्ड मेडल हॉकी में आए थे, लेकिन इस बार अशरफ नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. साथ ही यह पहला मौका है जब किसी पाकिस्तानी एथलीट को व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी मिली है. बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में अशरफ नदीम ने नॉर्वे के आंद्रियास टी का रिकॉर्ड तोड़ा. बीजिंग ओलंपिक 2008 में नॉर्वे के आंद्रियास टी ने 90.57 मीटर का थ्रो फेंका था, लेकिन अब अशरफ नदीम ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया


Champions Trophy 2025: श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप हुए भारत के ये 3 दिग्गज बैटर, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर