Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने झंडा गाड़ दिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. अरशद की गोल्ड जीतने के बाद काफी तारीफ हो रही है. पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अरशद को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. बाबर ने उनकी खूब तारीफ की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. लेकिन बाबर को यह पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया.


दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी वक्त से अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी है. वह वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो गई थी. इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 में भी कुछ खास नहीं कर सकी. इसके बाद पाक टीम को काफी ट्रोल किया गया. अब पाकिस्तान के लिए अरशद ने गोल्ड जीता तो फैंस ने बाबर को आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने अरशद की तारीफ की लिए एक्स पर पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई कमेंट किए.


बाबर ने एक्स पर अरशद की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ''30 सालों के बाद पाकिस्तान में गोल्ड की वापसी हुई है. अरशद नदीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.'' बाबर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफ की है. लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है. 


बता दें कि जेवलिन थ्रो में भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. लेकिन वे सिल्वर मेडल ही जीत पाए. जबकि अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीत लिया.


 










यह भी पढ़ें : Indian Hockey Team Wins Bronze: भारतीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर पर पैसों की बारिश, MP सरकार देगी 1 करोड़ रुपए का इनाम