टोक्यो में भारत की ओर से गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपने अभियान की शुरूआत करने वाले बजरंग पूनिया ने प्री-क्वार्टर के कड़े मुकाबले में किर्गीस्तान के एर्नारजर अकमातलिवे को हराया. मैच खत्म होने पर दोनों का स्कोर 3-3 था, इसके बाद मैच का निर्णय किसने एक साथ ज्यादा पॉइंट हासिल किए उसपर निकला. जिसमें बजरंग विजयी हुए. बजरंग ने एक साथ 2 पॉइंट हासिल किए थे.
क्वार्टर फाइनल में की धमाकेदार वापसी
प्री-क्वार्टर में कड़े मुकाबले के बाद बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार वापसी की. शुरूआत में 1-0 से ईरानी पहलवान मोरतेजा से पिछड़ने के बाद बाउट के आखिरी मिनट में 2 पॉइंट हासिल कए. फिर उन्होंने ईरानी पहलवान को संभलने का मौका नहीं दिया और उन्हें चित करते हुए विक्ट्री बाय फॉल के नियम से जीत दर्ज की.
सेमीफाइनल में होगा तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला
क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार वापसी कर जीत दर्ज करने वाले भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अजरबैजान के हाजी अलीयेव से भिड़ेंगे. अलीयेव रियो 2016 ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं. वह 61 किलोग्राम वर्ग में तीन बार के विश्व चैंपियन हैं. बजरंग पूनिया और अलीयेव का सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. पूरे देश को बजरंग से ओलंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
गोल्ड से सिर्फ दो जीत दूर बजरंग
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया अपने सबसे बड़े सपने ओलंपिक गोल्ड मेडल से सिर्फ दो जीत की दूरी पर हैं. बजरंग अगर गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो वह कुश्ती में ऐसा करने वाले पहले पहलवान बन जाएंगे. आज दोपहर बजरंग सेमीफाइनल के मुकाबले के लिए उतरेंगे. बजरंग अगर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत जाते है तो देश के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा. फिलहाल पूरा देश यही दुआ कर रहा है कि बजरंग टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर वतन वापसी करें.
यह भी पढ़ें: