CAS Verdict on Vinesh Phogat: 6 अगस्त का वो दिन जब विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था. विनेश के फाइनल में पहुंचते ही पूरा भारतवर्ष गोल्ड मेडल की उम्मीद में खुशी मनाने लगा था, लेकिन अगले ही दिन सबकुछ बदला हुआ नजर आया. फाइनल मैच के दिन विनेश का वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश ने CAS में अपील की और सुनवाई के बाद आखिरकार 13 अगस्त यानी आज इसका फैसला आने वाला है.
अब तक क्या-क्या हुआ?
विनेश फोगाट ने पहले CAS में अपील दायर की थी कि उन्हें 7 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलने की अनुमति दी जाए, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया था. मगर उनकी दूसरी यानी सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील को स्वीकार कर लिया गया था. विनेश की ओर से 4 विदेशी वकीलों का चयन हुआ था, वहीं उसके बाद हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया को भी विनेश मामले में मदद के लिए भेजा गया था. विदुष्पत सिंघानिया ने खुद एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि सुनवाई 9 अगस्त को हो गई थी.
याद दिला दें कि 10 अगस्त को फैसला स्थगित किए जाने के बाद विनेश फोगाट से 3 सवाल किए गए थे. पहला सवाल ये था कि क्या विनेश को इस नियम की जानकारी थी कि उन्हें अगले दिन भी वजन करवाना होगा? वहीं दूसरे सवाल में पूछा गया कि क्या क्यूबा की पहलवान उनके साथ सिल्वर मेडल को साझा कर लेंगी? तीसरा और आखिरी सवाल यह रहा कि विनेश को इस मुद्दे पर फैसला गोपनीय तरीके से चाहिए या सार्वजनिक तरीके से.
कितने बजे आएगा फैसला?
दरअसल इस मामले पर फैसला पहले 10 अगस्त की रात 9:30 बजे आना था. मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए फैसले का समय बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया था. अब फैसला 13 अगस्त यानी आज रात 9:30 बजे आना है. विदुष्पत सिंघानिया ने उम्मीद जताई है कि फैसला विनेश के हक में आए.
यह भी पढ़ें: