Bob Ballard Comments Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अमेरिकी कमेंटेटर बॉब बैलार्ड को कमेंट्री पेनल से निकाल दिया गया है. बैलार्ड ने बीते शनिवार एक तैराकी कम्पटीशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पर भद्दा कमेन्ट किया था. दरअसल इस कमेंटेटर ने 4 X 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के स्वर्ण पदक जीतने के बाद बैलार्ड ने ऑन-एयर कहा, "क्या आप जानते हैं कि महिलाएं कैसी होती हैं. वे केवल इधर-उधर घूमती रहती हैं और केवल मेकअप करती हैं."
बता दें कि बैलार्ड पिछले करीब 40 साल से कमेंट्री का काम कर रहे हैं और उन्होंने आइस हॉकी, डाइविंग और तैराकी जैसे खेलों में कमेंट्री का काम किया है. वे यूरोस्पोर्ट के लिए कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन अब इस ब्रॉडकास्टर ने उन्हें सेक्सियस्ट कमेन्ट के लिए पेनल से निकाल दिया है. जब बैलार्ड ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तभी उनके को-पेनलिस्ट लिजी सिमंड्स ने इस कमेन्ट को 'अपमानजनक' बताया जिस पर बॉब जोर से हंस दिए थे. सिमंड्स ने पलटवार करते हुए यह भी कहा कि मेकअप तो पुरुष भी करते हैं.
नौकरी से धोना पड़ा हाथ
इस अभद्र कमेन्ट के बाद यूरोस्पोर्ट ने बॉब बैलार्ड पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "यूरोस्पोर्ट चैनल पर कल रात एक इवेंट के दौरान कमेंटेटर बॉब बैलार्ड ने अभद्र कमेन्ट किया. इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से कमेंट्री पेनल से हटाया जा रहा है." जिस महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बैलार्ड ने कमेन्ट किया, उसमें मेग हैरिस, मोली ओ 'काल्लघन, एम्मा मैककियोन और शायना जैक शामिल रहीं. यह लगातार चौथा मौका था जब 4 X 100 रिले तैराकी कम्पटीशन में ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.
बॉब बैलार्ड ने माफी मांगी
इस बीच बैलार्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले पर सबसे माफी मांगते हुए कहा, "यूरोस्पोर्ट के लिए कमेंट्री करते वक्त उनकी एक बात से काफी लोगों को ठेस पहुंची है, लेकिन मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और महिला एथलीटों का सम्मान करता हूं. मैं यूरोस्पोर्ट टीम को मिस करने वाला हूं लेकिन पूरे ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं."
यह भी पढ़ें: