CAS Verdict on Vinesh Phogat Postponed: विनेश फोगाट मामला लंबा ही खिंचता चला जा रहा है. CAS भारतीय समयानुसार 13 अगस्त की रात 9:30 बजे फैसला सुनाने वाला था कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए या नहीं. अब फैसले की तारीख तीसरी बार बढ़ा दी गई है, जिसके कारण फैसला 16 अगस्त रात 9:30 बजे सुनाया जाएगा. लगातार फैसले की तारीख बढ़ने से भारतीय फैंस निराश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने खुले तौर पर निराशा व्यक्त करनी शुरू कर दी है.


सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि 'तारीख पे तारीख' का गेम उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. वहीं कई लोगों ने 'तारीख पे तारीख' का मीम शेयर करके CAS का ही मजाक बनाना शुरू कर दिया है. पूरा भारत देश 9:30 बजे के समय पर टकटकी लगाए बैठा था कि आखिर विनेश को सिल्वर मेडल मिलने वाला है. मगर CAS ने एक बार फिर फैसला टालते हुए सस्पेंस बढ़ा दिया है. इंटरनेट पर आ रहे रिएक्शन खुशी वाले कतई नहीं हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने CAS पर ही सवाल खड़े कर दिए कि वह इस मामले में फैसले को बदलने का रास्ता ढूंढने में लगा है.


कब-कब बदली गई तारीख?


विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की सुनवाई 9 अगस्त को हुई थी. उस समय CAS ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि ऐसे गंभीर मामले पर महज एक घंटे में फैसला सुनाया जाना संभव नहीं है. इस कारण फैसले की तारीख 10 अगस्त कर दी गई. जब 10 अगस्त आया तो बताया गया कि फैसला 13 अगस्त की शाम को आएगा. इस बार विनेश से कुछ सवाल भी पूछे गए, जिनका जवाब उन्हें 11 अगस्त तक ई-मेल के माध्यम से देना था.


13 अगस्त का दिन आया तो करोड़ों लोग अपनी घड़ी पर नजर गढ़ाए बैठे थे कि आखिर कब 9:30 बजें और फैसला सुनाया जाए. मगर 9:30 बजने से पहले ही CAS का नया स्टेटमेंट सामने आया कि अब इस मामले पर फैसला 16 अगस्त भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुनाया जाएगा.














यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat Silver Medal: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए करना होगा और इंतजार, अब 16 अगस्त को आएगा फैसला