टोक्योः टोक्यो ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) चीन के नाम दर्ज हुआ है. चीन की यांग कियान ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं की 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में रूस की अनास्तासिया गैलाशिना ने रजत पदक और कांस्य पदक स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने जीता है.
251.8 अंक के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता पदक
गैलाशिना ने फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए टक्कर दी और उसने कुल 251.1 अंक बनाए. यांग ने गैलाशिना से बेहतर प्रदर्शन करके 251.8 अंक के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. नॉर्वे की खिलाड़ी जेनेट हेग डुएस्टैड ने फाइनल में पहुंचने के लिए 632.9 का ओलंपिक क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बनाया लेकिन कोई पदक जीतने में कामयाब नहीं रही.
भारत निशानेबाज इवेंट के फाइनल में नहीं बना सकीं जगह
वहीं, भारत की टॉप निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवन इस इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहीं. पहली बार ओलंपिक में खेल रही दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं.
इलावेनिल और चंदेला की शुरूआत काफी खराब रही और दोनों उससे उबर नहीं सकीं. इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली इलावेनिल ने पहली दो सीरिज में 9.5 और 9.9 स्कोर करने के बाद तीसरी सीरिज में शानदार वापसी करने की कोशिश करते हुए 10.9 स्कोर किया. वह अगली तीन सीरिज में यह फॉर्म बरकरार नहीं रख सकी और नौ के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन रैंकिंग में और नीचे चली गईं. चंदेला ने 2019 में दो विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते थे.
यह भी पढ़ें-
Tokyo Olympics 2020: हॉकी में भारत का जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात
Tokyo Olympics: भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश, इलावेनिल और अपूर्वी क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर