India Badminton at Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की टीम ने इतिहास रच दिया है. चिराग-सात्विक की यह टीम अपना आखिरी मैच खेले बिना ही पेरिस ओलंपिक्स 2024 की मेंस डबल्स स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. दरअसल चिराग-सात्विक की जोड़ी को ग्रुप सी में रखा गया था, जिसमें जर्मनी के मार्क लैम्सफब और मारविन सिडेल की टीम भी शामिल थी. दुर्भाग्यवश लैम्सफब की चोट के कारण जर्मनी की टीम पेरिस ओलंपिक्स से बाहर हो गई है. उनके बाहर होने से भारतीय टीम की क्वार्टरफाइनल की संभावनाओं को ठेस पहुंची थी.


भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के नियम भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं. नियम कहता है कि मार्क लैम्सफब और मारविन सिडेल के बाहर होने के बाद ग्रुप स्टेज में उनका जो भी मैच हो चुका है या कोई मैच होने वाला है, उन सभी को मान्यता नहीं दी जाएगी. यानी अब ग्रुप सी में केवल 3 टीम बाकी रह गई हैं. भारत और इंडोनेशियाई टीम अपना-अपना एक मैच जीत चुकी हैं, वहीं फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लबार अपने दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इसलिए भारत और इंडोनेशिया क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.


30 जुलाई को होगा महामुकाबला


ग्रुप सी में पहला स्थान हासिल करने के लिए भारत और इंडोनेशिया का आमना-सामना होगा. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी मेंस डबल्स में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम है, वहीं उनका सामना 30 जुलाई को फजर अल्फियां और मोहम्मद रियान एड्रियांटो से होगा, जो दुनिया की चौथे नंबर की टीम है. दुनिया की दो टॉप-5 टीम आमने-सामने आ रही होंगी और इस मैच का विजेता तय करेगा कि ग्रुप सी के टॉप पर कौन रहेगा. पिछली तीन भिड़ंत में चिराग-सात्विक, हर बार इस इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ विजयी रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


ROHAN BOPANNA: 22 साल बेमिसाल..., भारतीय टेनिस का 'आयरन मैन' हुआ रिटायर; रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा