Alica Schmidt Hook Up With Everyone Fact Check: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का समापन हो चुका है. पेरिस में हुए ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले गए. पेरिस के ओलंपिक में युनाइटेड स्टेट्स ने सबसे ज़्यादा 126 मेडल जीते. इसी बीच जर्मनी की एथलीट एलिसा श्मिड (Alica Schmidt) को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. जर्मनी की एथलीट को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ओलंपिक में सभी के साथ संबंध बनाया. आइए जानते हैं कि इस दावे के पीछे की सच्चाई क्या है.
एलिसा श्मिड पेरिस ओलंपिक में जर्मनी की महिला 4x400 मीटर रिले टीम का हिस्सा थीं. एलिसा वाली जर्मनी की टीम 4x400 मीटर रिले इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. जर्मनी की टीम ने 3:26.95 मिनट में रेस खत्म की थी. इस टाइमिंग के साथ जर्मनी की टीम 7वें पायदान पर रही , जबकि टॉप-4 टीमों ने फाइनल में कदम रखा था. हालांकि, एलिसा अपनी खूबसूरती की वजह से पूरे ओलंपिक में चर्चा में बनी रहीं.
एलिसा श्मिड के संबंध बनाने के दावे की क्या है सच्चाई?
रिले रेस के बाद से ही एलिसा श्मिड को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किए जाने लगे कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी के साथ संबंध बनाएं. क्या एलिसा को लेकर किए जा रहे दावे सच हैं?
आपको बता दें कि एलिसा श्मिड को लेकर हो रहे दावों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. जर्मनी की एथलीट को लेकर किसी भी तरह ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे उनके संबंध वाले दावों को सही ठहराया जा सके. गौर करने वाली बात है कि एलिसा को पेरिस ओलंपिक की सबसे खूबसूरत एथलीट भी कहा जा रहा है. बस इतना है कि सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने बिना किसी सोर्स के ऐसा लिखा. एक्स से लेकर इंस्टा तक एलिसा की तस्वीर के साथ ऐसे भद्दे पोस्ट लिखे गए. हमें लगता है कि ऐसा सिर्फ व्यूज़ बटोरने के लिए किया गया. हमें कहीं भी इन दावों में सच्चाई नहीं मिली है.
सोशल मीडिया पर हैं काफी मशहूर
गौरतलब है कि एलिसा श्मिड सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पेरिस ओलंपिक से एलिसा ने तमाम तस्वीरें शेयर की थीं. वह पेरिस ओलंपिक में आकर बहुत खुश दिखाई दी थीं. एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने पेरिस पहुंचने की खुशी जताते हुए कैप्शन में लिखा था, "जब सपने सच होते हैं."
ये भी पढ़ें...