Paris Olympics 2024 Train Lines Attack: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के शुरू होने से पहले ही शहर में एक खतरनाक हमले की खबर सामने आई है. ओलंपिक्स 2024 की तैयारियों के बीच फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को निशाना बनाकर पटरियों को क्षति पहुंचाई गई और आगजनी भी की गई है, जिससे रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है. रेल नेटवर्क के संचालक SNFC का कहना है कि यह घटना ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले हुई है.


8 लाख यात्री प्रभावित


एसएनएफसी ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि एक ही रात में कुल 3 हमले हुए, जिसके कारण जंक्शन पर मौजूद केबल बॉक्स खराब कर दिए गए हैं. रेल नेटवर्क पर हमले के कारण कई सारी ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर उनका रूट बदल दिया गया है. स्थिति सामान्य होने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा. बताया जा रहा है कि इस घटना से अभी तक 8 लाख यात्री प्रभावित हो चुके हैं. लिले और पेरिस के मध्य में स्थित अरास क्षेत्र में रेल लाइन पर हमला किया गया, इस कारण लिले-पेरिस के बीच रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है.


फ्रांस के प्रधानमंत्री ने जारी किया आदेश


इस घटना पर फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल एटल ने जल्द से जल्द आरोपियों को ढूंढ निकालने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने X के माध्यम से बताया कि यह घटना पहले से प्लान थी और प्लान के तहत इसे अंजाम दिया गया. उन्होंने इस घटना से प्रभावित हुए लोगों को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उन्हें सजा देने का आश्वासन दिया है.






एक रूसी व्यक्ति गिरफ्तार


पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में करीब 3 लाख लोग आएंगे, जिनमें कुछ वीआईपी हस्तियां भी शामिल होंगी. पेरिस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और 26 जुलाई को सीन नदी के आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात होगा. क्योंकि इतिहास में पहली बार एथलीटों की परेड किसी मैदान में नहीं बल्कि नदी में होने वाली है. पुलिस ने एक रूसी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है, जिस पर संदेह जताया गया कि वह ओलंपिक खेलों का वातावरण बिगाड़ने की फिराक में था. ऐसी जटिल परिस्थितियों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


PARIS OLYMPICS 2024: कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, कब देख पाएंगे नावों की भव्य परेड? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स