Pole Vault Paris Olympics 2024: फ्रांस के पोल वॉल्ट एथलीट, एंथनी एमिराटी चाहे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल ना जीत पाए हों, मगर इसके बावजूद उन्हें ढाई लाख यूएस डॉलर मिल सकते हैं, जो भारतीय करेंसी में 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. दरअसल 21 वर्षीय एंथनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट के टकराने के कारण क्रॉसबार नीचे गिर गया था. अब एक एडल्ट वेबसाइट ने पुरुषत्व दिखाने के लिए एंथनी एमिराटी को ढाई लाख यूएस डॉलर की रकम ऑफर की है. इस एडल्ट वेबसाइट के उपाध्यक्ष ने यहां तक कि इस ऑफर के संबंध में औपचारिक स्टेटमेंट भी जारी की है.


अमेरिकी मीडिया कंपनी टीएमज़ी के अनुसार एडल्ट वेबसाइट की तरफ से फ्रांस के इस एथलीट को 60 मिनट के वेब कैम शो के लिए खूब सारे पैसे दिए जा सकते हैं. इस 60 मिनट के शो के दौरान उन्हें कैमरे के सामने अपने प्राइवेट पार्ट दिखाने होंगे. एंथनी 5.70 मीटर की ऊंचाई पर स्थित क्रॉस बार को पार करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने सही तकनीक से क्रॉसबार को पार भी कर लिया था, लेकिन प्राइवेट पार्ट के कारण उन्हें निराशा झेलनी पड़ी. फ्रांस के एंथनी सूची में 12वें स्थान पर रहे.






एंथनी 12वें स्थान से बहुत निराश थे क्योंकि उन्हें फाइनल में जाने के दावेदारों में से एक माना जा रहा था. इससे पहले उन्होंने 2022 अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. प्रयास के असफल रहने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. 12वें स्थान पर फिनिश करने के बाद एंथनी ने केवल क्रॉसबार को मिस करने के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने उस विषय पर बात नहीं की, जिसके कारण वो फाइनल में जाने से चूक गए थे. खैर वो अपने पहले ओलंपिक के फाइनल में ना जा सके हों, लेकिन इस अजीब घटना ने उन्हें बहुत बड़ा स्टार जरूर बना दिया है.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: 41वें नंबर पर आकर क्या उखाड़ लिया... भारतीय एथलीट को लगी लताड़; पेरिस में रील बनाना पड़ गया भारी