Geeta Phogat On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची, लेकिन इसके बावजूद हाथ खाली रहा. विनेश फोगाट मेडल जीतने में नाकाम रही, क्योंकि भारतीय रेसलर को महज 100 ग्राम अधिक वजन के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया. इसके साथ ही 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वहीं, अब इस पर रेसलर गीता फोगाट का पोस्ट आया है. गीता फोगाट ने अपने पोस्ट में लिखा है- आपने जो देश के लिए किया है उसके लिये हम सब आपके हमेशा ऋणी रहेंगे, सदियों तक आपके जज्बे और संघर्ष को याद रखा जायेगा.
'आपका इस तरह कुश्ती से अलविदा कहना पूरे...'
गीता फोगाट आगे कहती हैं कि आप सभी लड़कियों के आदर्श हैं, आपका इस तरह कुश्ती से अलविदा कहना पूरे परिवार के साथ-साथ पूरे देश के लिए बहुत दुःखद है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है.
'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना...'
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी... माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब.
ये भी पढ़ें-