Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार अपने नाम नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से वे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. उनके पुराने वीडियो और फोटो भी जमकर वायरल हो रहे हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नीरज चोपड़ा विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा चर्चित एथलीट रहे. 23 वर्षीय नीरज द्वारा गोल्ड जीतने के बाद देश के लोगों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने वाला ट्वीट भी भारत में ओलंपिक वातार्लापों में सबसे अधिक लाइक और री-ट्वीट किया गया ट्वीट था.
भारतीय हॉकी टीम ने भी बिखेरा जलवा
ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने भी करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. आंकड़ों के मुताबिक भारत में हॉकी की टीम ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. 2016 रियो ओलंपिक की तुलना में इसमें 134 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा नीरज चोपड़ा की सफलता के बाद ओलंपिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जश्न मनाने का वीडियो देश में सबसे ज्यादा बार देखा गया.
अन्य खेलों की लोकप्रियता भी बढ़ी
भारत में हॉकी के अलावा अन्य जिन खेलों की चर्चा में बढ़ोतरी हुई, उनमें भाला फेंक और गोल्फ शामिल हैं. गोल्फ में अदिति अशोक पहली भारतीय महिला गोल्फर थीं, जिन्होंने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था. तलवारबाजी में भवानी देवी की चर्चा में भी काफी बढोत्तरी दर्ज की गई.
भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये खिलाड़ी
नीरज जहां भारत में सबसे ज्यादा चर्चित एथलीट रहे, तो वहीं इस मामले में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू दूसरे, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु तीसरे, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन चौथे, पहलवान बजरंग पूनिया पांचवें और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल छठवें नंबर पर रहीं. इन खिलाड़ियों के बारे में सोशल साइट पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई.
यह भी पढ़ेंः Lionel Messi Joins PSG: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने के बाद इस क्लब को किया जॉइन