Harbhajan Singh on Arshad Nadeeem Fake Account: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के खाते में गया है. अरशद नदीम ने भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़ कर गोल्ड पर कब्जा जमाया है. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, अरशद नदीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे थे, लेकिन बधाई देने के चक्कर में उनसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई है. दरअसल हरभजन ने नदीम के फेक अकाउंट को बधाई का मैसेज भेज दिया था, जिसके कारण वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं.


दरअसल 'अरशद नदीम पाक' नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी. इस तस्वीर में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पोडियम पर खड़े होकर हाथ मिला रहे हैं, वहीं कैप्शन में लिखा गया कि, 'हम हमेशा से दोस्त रहे हैं.' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, "अरशद, आपको बहुत-बहुत बधाई. बेहतरीन तस्वीर, खेल सबको जोड़ने का काम करते हैं.' थोड़ी ही देर में लोगों को अंदाजा हुआ कि हरभजन ने गलत अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसके कारण उनका खूब मजाक बनाया गया.


एक फैन ने लखा कि हरभजन हमेशा ऐसी गलती करके पाकिस्तानी मीडिया को रोचक कंटेन्ट उपलब्ध करवाने का काम करते रहते हैं. वहीं कई लोगों ने भारतीय क्रिकेटर को याद दिलाया कि अरशद का असली X अकाउंट '@arshadolympian1' नाम से है. खैर हरभजन द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को करीब 5 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इसे डिलीट नहीं किया है.




अरशद ने 2 बार तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड


अरशद ने पेरिस ओलंपिक्स के जेवलिन थ्रो के फाइनल में एक बार नहीं बल्कि 2 बार ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था. इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्वे के एक एथलीट के नाम था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था. मगर अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर इतिहास रचा. वहीं अपने आखिरी थ्रो में उन्होंने 91.79 मीटर की दूरी तय करके एक ही मैच में 2 बार ओलंपिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का काम किया था.


यह भी पढ़ें:


Watch: वो भी मेरा बेटा... अरशद और नीरज ने मेडल जीते, दोनों की मां ने दो मुल्कों के दिल, देखें वीडियो