Nayab Saini On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा. विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची, लेकिन मेडल जीतने में नाकाम रही. दरअसल, उन्होंने 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लिया था, लेकिन वजन महज 100 ग्राम अधिक था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इस फैसले से हैरान विनेश फोगाट ने रेसलिंग से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. विनेश फोगाट के रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है. बहरहाल, इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है.
'विनेश फोगाट फाइनल नहीं खेल पाईं लेकिन उन्हें...'
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भले ही विनेश फोगाट फाइनल नहीं खेल पाईं लेकिन उन्हें ईनाम से लेकर वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी, जो एक सिल्वर मेडलिस्ट को दी जाती है. वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं कि किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.
'हमें आप पर गर्व है विनेश...'
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आगे लिखते हैं कि हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी, हमें आप पर गर्व है विनेश.
ये भी पढ़ें-