PR Sreejesh Love Story: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश ने 2 बार का ओलंपिक मेडल विजेता बनकर हॉकी से संन्यास ले लिया था. वो टोक्यो ओलंपिक्स और फिर पेरिस ओलंपिक्स में भी भारत की ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. अब उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ राज उजागर किए हैं. उन्होंने न्यूज18 से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में उनकी अपनी फ्यूचर वाइफ से दुश्मनी हो गई थी.


बता दें कि भारत के दिग्गज गोलकीपर ने साल 2013 में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड अनीश्या से शादी रचाई थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म 2014 में हुआ था. वहीं उनके बेटे का जन्म 2017 में हुआ था.


अनीश्या से मुलाकात और फिर दुश्मनी


पीआर श्रीजेश ने बताया कि वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और अनीश्या से उनकी पहली मुलाकात स्कूल के दिनों में ही हुई थी. इस दिग्गज गोलकीपर ने बताया कि एक बाद नंबर लाने में अनीश्या उनसे आगे निकल गई थीं, जिसके कारण दोनों के बीच अनबन और दुश्मनी जैसे भाव पैदा हो गए थे. मगर जैसे-जैसे वो साथ पढ़ने लगे तो उन्नउनकी दुश्मनी पहले दोस्ती में तब्दील हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. इस बचपन के प्यार को उन्होंने 2013 में शादी का रूप दिया था.


जूनियर हॉकी टीम के कोच बने श्रीजेश


पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के कुछ समय बाद ही पीआर श्रीजेश ने एलान कर दिया था कि वो भारत की जूनियर हॉकी टीम के हेड कोच बनने जा रहे हैं. हालांकि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने यह भी कहा कि हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो 2-3 महीने का ब्रेक लेकर आराम करना चाहते हैं.


पीआर श्रीजेश जैसे ही हेड कोच बनेंगे, उनके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी होगी. क्योंकि अगले साल जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप होने वाला है. भारत आखिरी बार 2016 में जूनियर हॉकी वर्ल्ड चैंपियन बना था, लेकिन टीम इंडिया को पिछली दोनों बार चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है. इस बार श्रीजेश अपनी कोचिंग में जरूर टीम की किस्मत बदलना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें:


टेस्ट क्रिकेट में कितनी तरह की गेंदों का इस्तेमाल होता है? भारतीय टीम किस बॉल का प्रयोग करती है