Countries Participate in Olympics: ओलंपिक्स दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर होने वाला स्पोर्ट्स इवेंट है. इन खेलों की शुरुआत 1896 में हुई और पहली बार इनका आयोजन ग्रीस के एथेन्स में हुआ था. 1896 में सिर्फ 14 देशों ने ओलंपिक खेलों में भाग लिया, जिनमें अधिकांश नाम यूरोपीय देशों के थे. मगर समय आगे बढ़ा और ये संख्या 100 और फिर 200 के भी पार जा पहुंची है. मौजूदा समय की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में कुल 206 समितियां नामांकित हैं. मगर यह एक गौर करने वाला तथ्य है कि ओलंपिक खेलों में देश भाग नहीं लेते. आइए जानते हैं कि इसका मतलब क्या है?
देश नहीं नेशनल ओलंपिक समितियां लेती हैं भाग
ओलंपिक खेलों में आपने अक्सर देखा होगा कि एथलीट किसी विशेष देश के झंडे का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं. मगर ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार 206 देश नहीं बल्कि 206 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के एथलीट इन खेलों में भाग ले रहे होते हैं. पेरिस ओलंपिक्स 2024 की बात करें तो इस बार 196 ओलंपिक समितियों के कुल 10,672 एथलीट्स ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे होंगे.
196 ओलंपिक समितियों में ओलंपिक रेफ्यूजी टीम भी एक होगी. इस टीम के अंतर्गत वे एथलीट आते हैं जिन्हें उनके देश से कोई सहायता नहीं मिल रही हो. उदाहरण के तौर पर अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने हाल ही में 3 महिला एथलीटों को मान्यता देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में संभव ही ये 3 एथलीट ओलंपिक रेफ्यूजी टीम का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देंगी.
2020 टोक्यो ओलंपिक्स के आंकड़े
टोक्यो ओलंपिक्स का आयोजन COVID-19 महामारी के कारण 2021 में करवाया गया था, जिनमें दुनिया भर से करीब 11,000 एथलीटों ने पदक के लिए दावेदारी पेश की थी. पिछली बार 29 एथलीटों ने ओलंपिक रेफ्यूजी टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जिनमें से कोई भी मेडल नहीं जीत पाया था. पिछली बार सबसे ज्यादा मेडल संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने अर्जित किए, जिसने 39 स्वर्ण समेत कुल 113 पदक जीते थे. भारत इस सूची में 7 पदकों के साथ 48वें पायदान पर रहा था.
यह भी पढ़ें: