How Many Games In Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 की सारी तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी है. इस मेगा इवेंट का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. जबकि इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होगा. पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के तकरीबन 10,500 खिलाड़ी मेडल के लिए जोर-आजमाईश करेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार ओलंपिक में कितने गेम्स हैं? किस-किस गेम्स के लिए खिलाड़ी मैदान में होंगे? दरअसल, इस बार पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों को शामिल किया गया है. इन 32 गेम्स के 329 इवेंट्स में एथलीट मेडल के लिए उतरेंगे.


इन गेम्स को पहली बार ओलंपिक में किया गया शामिल


साथ ही पेरिस ओलंपिक में 5 खेलों को पहली बार शामिल किया गया है. इन 5 गेम्स में ब्रेकडांसिंग के अलावा कायक क्रॉस, काइटबॉर्डिंग, मेंस ऑर्टिस्टिक स्विमिंग और मैराथन रेस वॉक मिक्स रिले शामिल है. इस तरह पेरिस ओलंपिक में कुल 32 खेल होंगे. इन 32 खेलों के लिए कुल 329 इवेंट्स होने हैं. पेरिस ओलंपिका का आगाज ओपनिंग सेरेमनी से होगा, लेकिन इससे पहले कई खेलों की शुरूआत तो 24 जुलाई से ही हो जाएगी. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को 'सीन नदी' के जार्डिन्स डु ट्रोकाडेरो में होना है.


वहीं, भारत की बात करें तो पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल पहली बार मेडल के दोहरे अंक को पार करने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल को 7 मेडल मिले थे. पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है, जो टोक्यो ओलंपिक से 5 कम हैं. वहीं, इस टू्र्नामेंट में टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भारतीय दल के लिए पेरिस ओलंपिक में ध्वजवाहक होंगे. 


ये भी पढ़ें-


जब पूर्व कोच की मौत ने पाकिस्तान टीम की बढ़ाई थी मुश्किलें, पुलिस ने तीन दिन तक की थी पूछताछ 


Women's T20 Asia Cup: श्रीलंका की इस खिलाड़ी ने एशिया कप का पहला शतक ठोक रचा इतिहास! चौके-छक्कों की हुई बरसात