Gautam Gambhir to Neeraj Chopra Independence Day Post: आज यानी 15 अगस्त को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम जनता भी अपने-अपने तरीके से इस दिन को खास बना रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट और भारतीय क्रिकेट के हेड कोच गौतम गंभीर इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) को मनाने में भला क्यों पीछे रहते. गौतम गंभीर के अलावा जय शाह, नीरज चोपड़ा, पीआर श्रीजेश ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूरे देश को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
स्पोर्ट्स में भारत के स्टार्स ने यूं मनाया इंडिपेंडेंस डे
- गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने पूरे परिवार और स्टाफ के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराया. गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर की है. इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है- "स्वतंत्रता एक कीमत पर मिलती है. हमारे नायक हर दिन अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं! कभी मत भूलना #स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"
- जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा- "78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आइए हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करें और उन मूल्यों पर चिंतन करें जो हमें एक राष्ट्र के रूप में बांधते हैं. आइए हम सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता के आदर्शों को बनाए रखें. जय हिंद!"
- नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 की जेवलिन थ्रो इवेंट में रजत पदक जीता। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था. नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तिरंगे के साथ एक फोटो शेयर की है और लिखा है- "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!"
- पीआर श्रीजेश
भारतीय हॉकी में भारत का दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लाल किले के सामने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते गए ब्रॉन्ज मेडल को दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है. इसके साथ पीआर श्रीजेश ने कैप्शन में लिखा है- "प्राउड इंडियन... आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना आपके दिल को गर्व से भर दे... जय हिंद"