India Schedule Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स का उदघाटन समारोह वैसे तो 26 जुलाई को होना है, लेकिन भारतीय एथलीट उससे एक दिन पहले ही एक्शन में नजर आने वाले हैं. 25 जुलाई को भारत के तीरंदाज पहले राउंड के मुकाबलों में निशाना साधते दिखेंगे. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 दीपिका कुमारी के अलावा 4 बार के ओलंपियन तरुणदीप राय भी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे. इस बार भी भारतीय दल में कई विश्व स्तरीय तीरंदाज मौजूद हैं, जिनसे पदक जीतने की काफी उम्मीद है. मगर इससे पहले पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय तीरंदाज मैदान में उतरे, आइए जानते हैं 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के कितने तीरंदाज पदक पर निशाना साध पाए थे.


तीरंदाजी में खाली रहे थे भारत के हाथ


तीरंदाजी में पिछली बार भारत के 4 एथलीटों ने दावेदारी पेश की थी, जिनमें 3 पुरुष और एक महिला एथलीट शामिल रही. दुर्भाग्यवश ये चारों अनुभवी एथलीट पदक नहीं जीत पाए थे. सबसे खराब बात तो यह रही कि तीरंदाजी में कोई भारतीय एथलीट फाइनल तो दूर सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा था. एकल स्पर्धा की बात करें या डबल्स, इनमें से किसी भी प्रतियोगिता में भारत को कोई पदक नहीं मिला था. भारत का कोई भी तीरंदाज आज तक ओलंपिक्स में मेडल जीतने की उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सका है.


25 जुलाई को भारत के तीरंदाज एक्शन में


खैर पेरिस ओलंपिक्स 2024 एक नई उम्मीद साथ लेकर आया है और 25 जुलाई को कई भारतीय एथलीट एक्शन में दिखेंगे. इस बार भारत के 6 तीरंदाज एथलीट्स ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है. भारत 25 जुलाई को तीरंदाजी की चार अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लेगा. पुरुष एकल स्पर्धा में प्रवीण जाधव, वहीं महिला एकल स्पर्धा में दीपिका कुमारी भी दावेदारी पेश करेंगी. दूसरी ओर महिला और पुरुष की टीम प्रतियोगिता में भी भारतीय एथलीट अगले राउंड में प्रवेश पाने का प्रयास करते दिखेंगे.


यह भी पढ़ें:


OLYMPICS 2024: ओलंपिक में खेलों की शुरुआत पहले और ओपनिंग सेरेमनी बाद में... आखिर क्यों हो रहा ऐसा उलट-पलट