Paris Olympics Day 13, India Schedule: पेरिस ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराश करने वाला रहा. रेसलर विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. जिसके बाद पूरे देश का दिल टूट गया. बहरहाल, आज इवेंट के 13वें दिन भारत को मेडल की उम्मीद होगी. दरअसल, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी. भारत और स्पेन के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. आज इस तरह भारत की झोली में कम से कम 2 मेडल आने की आस है. हम नजर डालेंगे 13वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के इवेंट्स पर...
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12.30 बजे
एथलेटिक्स
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड : ज्योति याराजी - दोपहर 2.05 बजे
पुरुष भाला फेंक फाइनल : नीरज चोपड़ा रात - 11.55 बजे
कुश्ती
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अमन सहरावत - दोपहर 2.30 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंशु मलिक- दोपहर 2:30 बजे
हॉकी
पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम स्पेन : शाम 5.30 बजे
इससे पहले महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में अर्चना कामथ ने चुनौती पेश की, लेकिन भारतीय टीम को जर्मनी ने 1-3 से हरा दिया.इस तरह पेरिस ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस टीम का अभियान खत्म हो गया. वहीं, भारत की अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी ने फिर निराश किया. उन्होंने 55.81 मीटर के साथ शुरूआत की और अगले दो प्रयासों में 53.22 मीटर और 53 . 55 मीटर भाला फेंका. वह ग्रुप ए में 16 प्रतियोगियों में 15वें और कुल 26वें पायदान पर रहीं.
बहरहाल, आज भारतीय फैंस की निगाहें नीरज चोपड़ा पर टिकी होंगी. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी.
ये भी पढ़ें-