India vs Argentina, Women's Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हारी, गोल्ड की उम्मीद टूटी
भारतीय महिला हॉकी टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के साथ खेल रही है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और उनकी कोशिश इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकाबले के बाद ट्वीट कर टीम के संघर्ष की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, "एक चीज जिसे हम टोक्यो ओलंपिक में याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन. आज हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया. टीम पर गर्व है. आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हार गई. टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी. इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था.
अब खेल सिर्फ 10 मिनट का बचा है. अगर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करनी है, तो जल्द से जल्द एक गोल दागना होगा. दोनों टीमें पूरा जोर लगाकर खेल रही हैं.
सेमीफाइनल मैच के आखिरी क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है और इस क्वार्टर में भारतीय टीम को वापसी करने के लिए एक गोल दागना होगा. हालांकि अर्जेंटीना की टीम भी काफी शानदार तरीके से खेल रही है.
भारतीय खिलाड़ी नेहा को ग्रीन कार्ड मिला है. उन्हें अगले दो मिनट के लिए खेल से बाहर बैठना होगा.
पेनाल्टी कॉर्नर में अर्जेंटीना की टीम ने दूसरा गोल दागकर मैच में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इस बार प्रतिद्वंदी को पेनाल्टी कॉर्नर को रोकने में नाकाम रही. अब मैच में वापसी करने के लिए भारत को जल्द से जल्द गोल दागना होगा.
भारत और अर्जेंटीना की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे हॉकी के सेमीफाइनल में दूसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 गोल करके बराबरी पर बनी हुई हैं. दोनों ही टीमों को कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले हैं, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाईं. भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत नजर आ रही है और लगातार मुकाबले में दबदबा बनाए रखने की कोशिश कर रही है.
भारत को लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही. इस तरह यह मुकाबला अब भी 1-1 की बराबरी पर है.
भारत और अर्जेंटीना की टीम के बीच इस वक्त कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खेल रही हैं. भारतीय टीम ने शुरुआती गोल दागकर बढ़त बनाई थी, लेकिन अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागकर बराबरी कर ली. इस तरह दूसरे क्वार्टर तक मुकाबला काफी कड़ा है.
अर्जेंटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिससे गोल का मौका था, लेकिन टीम इंडिया के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे नाकाम कर दिया. इस तरह भारत ने बढ़त बनाए रखी है.
भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बढ़िया शुरुआत की. टीम ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम के लिए गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए पहला गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है. भारत की ओर से पहला गोल मैच के दूसरे मिनट में आया. फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
भारत और अर्जेंटीना के बीच टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं और भारतीय टीम यह मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.
बैकग्राउंड
India vs Argentina, Women's Hockey LIVE: भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारतीय टीम की नजरें यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचने पर होंगी. क्वार्टर फाइनल में विश्व की नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. इस ओलंपिक में महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह सेमीफाइनल जीतकर देश के लिए मेडल पक्का करना चाहेगी. वह ओलंपिक खेलों के फाइनल में जाने के इस मौके को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेगी.
भारतीय डिफेंडर और गोलकीपर सविता पूनिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था और उन पर अर्जेटीना के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराने का जिम्मा रहेगा. हालांकि अर्जेटीना की टीम काफी मजबूत है और यह मुकाबला हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है. अर्जेटीना के खिलाफ भारतीय टीम को अधिक आक्रामक होने और मौके भुनाने के साथ ही बेहतर तरीके से डिफेंड करने की जरूरत है.
कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व वाली महिला टीम को ग्रुप चरण में विश्व की नंबर-1 टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से, जर्मनी के खिलाफ 0-2 से और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि सने आयरलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की और फिर दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार रखी. इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन ने आयरलैंड को हराया और भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई.
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है. वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और ओलंपियन जगबीर सिंह का कहना है कि अर्जेंटीना की खिलाड़ी अक्सर अक्रामक होकर हॉकी खेलती हैं, ऐसे में हमारी बेटियों को भी अपना अक्रामक खेल दिखाना होगा. उनका कहना है कि मैच के दौरान भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर बनाने होंगे और उनको गोल में तब्दील करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -