Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत के पैराशूटर मनीष नरवाल ने आज P4 मिक्स्ड 50 मीटर एयर पिस्टल SH-1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया. ये टोक्यो पैरालंपिक में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. 19 साल के मनीष नरवाल ने अपनी इस जीत के लिए अपने परिवार, कोच और सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि इसी इवेंट में भारत के सिंघराज अडाना ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना निशाना साधा है.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद मनीष नरवाल ने कहा, "स्वर्ण पदक के लिए मैं अपने परिवार, कोच और देश के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिनकी वजह से मैंने आज ये पदक जीता है." बता दें कि हरियाणा के कथूरा गांव के रहने वाले मनीष का एक हाथ जन्म से ही खराब है. मनीष अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19 मेडल अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही उन्हें साल 2020 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
खराब शुरुआत के बाद मनीष ने की वापसी
मनीष नरवाल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले दो शॉट में वो केवल 17.8 अंक का स्कोर ही कर पाए. इसके बाद नरवाल ने शानदार वापसी की. पांच शॉट के बाद नरवाल टॉप थ्री में जगह बनाने में कामयाब रहे और पांच शॉट के बाद उनका स्कोर 45.4 था. 12 शॉट के बाद मनीष 104.3 के स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए थे. 15वें शॉट के बाद मनीष नरवाल 133.4 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. आखिरी शॉट में मनीष नरवाल ने भारत के लिए गोल्ड जीता जबकि सिंघराज के हिस्से में सिल्वर मेडल आया.
निशानेबाजी में दो और मेडल मिलने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 15 पहुंच गई है. पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शनिवार को भारत के लिए बैडमिंटन में भी दो और मेडल पक्के हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें
India Wins Gold: निशानेबाजी में Manish Narwal ने जीता गोल्ड, Singhraj के हिस्से आया सिल्वर
Tokyo Paralympics: Pramod Bhagat ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, भारत के लिए एक और मेडल पक्का