Indian Archery Team: भारतीय मिस्क्ड टीम रिकर्व आर्चरी टीम सेमीफाइनल में हार गई है. भारत की जोड़ी धीरज और अंकिता को साउथ कोरिया की लिम और किम ने हराया. हालांकि, भारतीय जोड़ी धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-36 से जीत लिया, लेकिन इसके बाद अपनी लय को कायम नहीं रख सके. साथ ही साउथ कोरियाई खिलाड़ियों ने दमदार वापसी का नजारा पेश किया. इस तरह भारत के मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. हालांकि, इस हार के बावजूद भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.


बताते चलें कि भारत के धीरज बोमदेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी का सामना अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ होगा. बहरहाल, भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतने उतरेगी. इससे पहले दक्षिण कोरिया की किम वूजिन और लिम सिहियोन की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में धीरज-अंकिता को शिकस्त का सामना करना पड़ा. दरअसल, भारत को ओलंपिक में 36 सालों से आर्चरी में मेडल का इंतजार है. लिहाजा, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 36 सालों के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहती है या नहीं...






इससे पहले भारत के धीरज बोमदेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में किम वूजिन और लिम सिहियोन की दक्षिण कोरिया की जोड़ी से 2-6 से हारी, भारतीय जोड़ी अब कांस्य पदक के मुकाबले में खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: पहले वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग करेगा श्रीलंका, टीम इंडिया में रोहित-कोहली की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI


Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने गोल्ड मेडल की जगाई उम्मीद, वीमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंचीं