Paris 2024 Olympics Indian Athletics: पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर भारतीयों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन का दरवाजा 30 जून को बंद हो गया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के हौसले अभी भी बुलंद था. मंगलवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी "रोड टू पेरिस 2024" रैंकिंग भारतीय एथलेटिक्स में खुशियों की बौछार लेकर आई. अन्नू रानी (Annu Rani) और ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए एथलेटिक्स में भारत का दबदबा बढ़ा दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है. इसके अलावा नौ ऐसे भारतीय एथलीट्स हैं जिन्होंने पेरिस एथलेटिक्स रैंकिंग के जरिए ओलंपिक कोटा हासिल करने में कामयाब रहे हैं.


एथलीट्स को कैसे मिलता है ओलंपिक कोटा?
इस रैंकिंग के तहत खिलाड़ी दो तरह से ओलंपिक कोटा हासिल कर सकते हैं. पहला तरीका है सीधे तौर पर अपनी स्पर्धा के लिए तय किए गए क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड को हासिल करना. दूसरा तरीका है रोड टू पेरिस रैंकिंग में कटऑफ के अंदर आना.


भाला फेंक की भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अन्नू रानी रोड टू पेरिस रैंकिंग में 21वें स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा में टॉप 32 खिलाड़ियों को ही ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहीं, 100 मीटर हर्डल्स में ज्योति याराजी 34वें पायदान पर हैं, लेकिन उनकी ये रैंकिंग 40 खिलाड़ियों के कटऑफ के दायरे में आती है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पर्धाओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखती हैं.


शॉटपुट में भी भारतीय एथलीट्स को मिला ओलंपिक कोटा
खुशखबरी का सिलसिला यहीं नहीं थमा. पुरुष शॉटपुट में दो बार के एशियाई चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर ने भी 23वीं रैंकिंग के साथ अपना ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया. उसी तरह, महिला शॉटपुट में एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता आभा खटुआ भी 23वीं रैंकिंग के साथ कोटा हासिल करने में सफल रहीं. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही शॉटपुट स्पर्धाओं में सिर्फ टॉप 32 खिलाड़ियों को ही कोटा मिला है.


इन 9 भारतीय एथलीटों ने हासिल किया ओलंपिक टिकट
इन भारतीय खिलाड़ियों ने "रोड टू पेरिस 2024" रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन कर के पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार हासिल कर लिया है:



  • ज्योति याराजी - महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स

  • अन्नू रानी - महिलाओं की भाला फेंक

  • तजिंदरपाल सिंह तूर - पुरुषों की शॉटपुट

  • आभा खटुआ - महिलाओं की शॉटपुट

  • प्रवीण चित्रावेल - पुरुषों की ट्रिपल जंप

  • अब्दुल्ला अबूबकर - पुरुषों की ट्रिपल जंप

  • सर्वेश कुशारे - पुरुषों की हाई जंप

  • परूल चौधरी - महिलाओं की 5000 मीटर दौड़

  • सूरज पंवार - पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक


यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया, T20 World Cup Champions का इस तरह हुआ स्वागत; देखें वीडियो